Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांवः31वां यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह पर वाहन चालकों को दिया गया गुलाब का फूल

image

Jan 14, 2020

मनोज मिश्ररेकर - राजनांदगांव जिले में पुलिस विभाग ने इमाम चौक जयस्तंभ चौक मानव मंदिर चौक मे 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत गांधीगिरी से की। इस मौके पर वाहन चालकों व्दारा यातायात उल्लंघन करने पर गुलाब का फूल भेंट किया और यातायात के नियमों का पालन करने की नसीहत दी। इस अवसर पेंपलेट देकर यातायात नियमों के पालन न करने पर इसके दुष्परिणाम की जानकारी दी। जिला यातायात प्रभारी ने भूपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि जिले में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक पुलिस यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रही है। इसी को लेकर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से पेंपलेट और गुलाब का फूल भेंट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांधीगिरी के माध्यम से वाहन चालकों को यातायात के सभी नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वाहन चालकों से नियमों के पालन नहीं करने पर जुर्माने की राशि तो कई बार वसूले जाते हैं। इसके बावजूद भी वे नियमों के प्रति जागरुक नहीं हो पाते हैं। ऐसे में पुलिस समय-समय पर इस तरह की जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को यातायात के प्रति जागरुक करती है।

गांधीगिरी के तहत पुलिस विभाग सहित एनसीसी के कैडेट भी शामिल हुए

यातायात सड़क सुरक्षा सप्तह अभियान में एनसीसी के कैडट भी शामिल हुए। इस मौके पर पुलिस के आलाधिकारी सहित एनसीसी के बच्चों ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले चालकों को गुलाब का फूल भेंट किया और उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरुक किया। नगर पुलिस आधीक्षक श्याम सुन्दर शर्मा ने कहा कि सावधानी नहीं बरतने पर ही दुर्घटनाएं होती है। यातायात के सभी नियमों के अनुपालन करने से दुर्घटना पर नियंत्रण किया जा सकता है। इस मौके पर उन्होंने वाहन चालक से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि घर में आपका कोई इंतजार कर रहा है। इस मौके पर वाहन चालकों ने बडी आत्मीयता के साथ पुलिस व्दारा भेंट किये गुलाब के फूल को स्वीकारा और यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।