May 8, 2019
रवि गोयल : जिले में कॉपरेटिव बैंक की लचर व्यवस्था और लापरवाही सुधरने का नाम नहीं ले रही है, बैंक प्रबंधन की लापरवाही का खामयाजा फिर एक किसान को अपने 37 हजार रुपये गंवा कर चुकाना पड़े। जी हां, मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है जहाँ ग्राम बरपाली का रहने वाला किसान कन्हैया लाल अपने धान बिक्री का पैसा निकाल कर बैंक के बाहर अपनी गाड़ी की डिक्की में रखा था,जिसे किसी ने दिन दहाड़े पलक झपकते ही पार कर दिया।
वहीं इस घटना के बाद कॉपरेटिव बैंक प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा कर दिया है,मामले को लेकर जब बैंक प्रबंधन से बात की गई तो उनका कहना है कि बैंक भगवान भरोसे चल रहा है बैंक के सारे सीसीटीवी कैमरे महीनों से खराब पड़े हैं। वहीं बैंक के सुरक्षा गार्ड को भी छुट्टी में होना बताया,पीड़ित किसान ने मामले की जानकारी तत्काल सक्ती थाने में दी,सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। मगर सीसीटीवी फुटेज के अभाव में पुलिस की भी मुश्किलें बढ़ा दी है।