Loading...
अभी-अभी:

"चुप्पी तोड़ अभियान" में अब तक 379 मामले उजागर, महिलाओं के साथ साथ पुरूष भी हो रहे घरेलू हिंसा के शिकार

image

May 7, 2020

ओमप्रकाश शर्मा : रायपुर पुलिस के नए अभियान को सफलता मिलती दिख रही है। दरअसल, लॉकडाउन के दौरान बढ़ रहे घरेलु हिंसा को रोकने की कवायद में 29 अप्रैल से शुरू किये गए चुप्पी तोड़ अभियान में अब तक 379 मामले सामने आये है। इसमें दिलचस्प बात यह है कि महिलाओं के साथ साथ 35 पुरुषों ने भी घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है।

1500 महिलाओं को किया चिन्हांकित
अभियान के अंतर्गत मिल रही शिकायतों की जानकारी देते हुए रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि इस अभियान में शुरुआती तौर पर 1500 महिलाओं को चिन्हांकित किया गया था जिन्होंने तीन साल में घरेलू हिंसा की पुलिस से शिकायत की थी। इन महिलाओं से हम पूछताछ कर रहे थे कि इनको घरेलू हिंसा का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है।

पुरूषों ने भी दर्ज करवाईं शिकायतें
उसी दौरान पुरुषों की भी शिकायत आयी कि उनके साथ भी घरेलू हिंसा हो रही है। अभी तक 379 केस में रिपोर्टिंग हुई है। जिसमें से 35 पुरुषों के ऊपर घटित अत्याचार है। उन्होंने आगे बताया कि ऐसे प्रकरणों में संबंधित महिलाओं को समझाइश देकर एक प्रकरण में अपराध भी पंजीबद्ध किया है। लगातार इस अभियान के द्वारा शिकायत और सुझाव आ रहे है इसके आलावा अन्य राज्यों से भी शिकायतें आ रही है।