Loading...
अभी-अभी:

40 साल से अधूरा पड़ा बांध, किसान कर रहे हैं पूर्ण करने की मांग

image

Sep 4, 2017

गरियाबंद : जिले में 40 साल से अधूरे पड़े पीपरछेड़ी बांध को बनाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी हैं। क्षेत्रीय आदिवासी विकास समीति ने इसके लिए मोर्चा खोल दिया हैं।  बांध के निर्माण को लेकर समीति द्वारा रविवार को एक आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें 22 गांवों के किसानों ने हिस्सा लिया। राजिम विधायक संतोष उपाध्याय और क्षेत्रीय सांसद चंदूलाल साहू ने भी आमसभा में पहुंचकर समिति को अपना समर्थन दिया और बांध का निर्माण जल्द शुरू करने का आश्वसन दिया।

समिति के पदाधिकारियों और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का दावा हैं कि बांध बनने से 7 गांव की 1600 हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया जा सकता हैं। बांध का काम 40 साल पहले शुरू किया गया था, मगर पर्यावरण विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण काम बीच में ही रोक दिया गया था। अब कुछ दिन पहले ही जलसंसाधन विभाग ने बांध के लिए नहर लाईनिंग का काम शुरू किया हैं, जिसे पीपरछेड़ी के किसानों ने बंद करवा दिया। उनका कहना हैं कि बांध के लिए उन्होंने सरकार को 40 साल पहले अपनी जमीन दी थी, किन्तु सरकार अब तक बांध बनाने के लिए पर्यावरण विभाग से एनओसी नहीं ले सकी, वहीं अब उनके खेतों के बींचोबीच नहर लाईनिंग खोदकर सरकार एक बार फिर उनकी जमीन खराब करने पर तुली हैं। उनकी मांग हैं कि पहले बांध के लिए पर्यावरण से एनओसी ली जाए, उसके बाद नहर लाईनिंग का काम शुरू किया जाए। बांध को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई हैं।