Loading...
अभी-अभी:

43 लाख में बने अोपीडी भवन ने महज़ 4 साल में तोड़ा दम, किया सील

image

Jan 3, 2018

**धमतरी।**मरीजों को एक छत के नीचे डाॅक्टर मिल सकें और उन्हें इलाज के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए धमतरी में 43 लाख रू की लागत से ओपीडी भवन बनाया था, लेकिन इस भवन ने महज चार सालों में ही दम तोड़ दिया। मौजूदा दौर में भवन के दीवारों में दरारें आने लगी हैं, और भवन धंसकने भी लगा है, जिसकी वजह से यह भवन कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है। **2014 में हुआ था भवन का शुभारंभ...** जिले की सबसे बडे अस्पताल में रोजाना कांकेर बालोद सहित जिलेभर से हजारों मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं ,जिसको देखते हुए यहां लंबे समय से ओपीडी भवन की मांग होती रही। वहीं लोगों की मांग पर ओपीडी भवन के लिए शासन से 43 लाख रू की मंजूरी मिली। जिसके बाद निर्माण एंजेसी पीडब्ल्यूडी विभाग ने साल भर में ही भवन को बनाकर तैयार कर दिया, और बकायदा 2014 में प्रभारी मंत्री के करकमलों से भवन का शुभारंभ कराया गया , लेकिन भवन को बने आज चार बरस भी नहीं हुए हैं, और इसमें दरारें आने लगी हैं। दीवारों की लम्बी लम्बी दरारों से अब जमीन पर लगी टाइल्स भी टूटने के कगार पर है, यहां तक कि कई कमरों की बदहाली देख डॉक्टरों ने उपयोग करना भी बंद कर दिया है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि भवन निर्माण के समय अधिकारियों ने निर्माण की गुणवत्ता का ख्याल क्यों नहीं रखा। इस पूरे मामले पर विपक्ष ने आला अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है, साथ ही भवन निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार होने की बात कही है। जिला प्रशासन ने अब ओपीडी को सील कर दिया है, वहीं कलेक्टर ने भवन की गुणवत्ता जांचने के लिए टीम बनाई है, अगर भवन गुणवत्ताहीन पाया जाता है, तो निर्माण ऐजेंसी पर कार्रवाई की जाएगी।