Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंद जिले में 45 पार हुआ पारा, लोगों का घर से निकलना हुआ मुश्किल

image

Jun 2, 2019

पुरूषोत्तम पात्रा : पूरे प्रदेश की तरह गरियाबंद जिला भी भीषण गर्मी की चपेट में है, पारा 45 पार चल रहा है। सुबह नौ बजे के बाद लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, चिलचिलाती धूप और लू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, गर्मी के कारण जिले में पेयजल संकट भी गहरा गया है, ज्यादातर गॉवों के तालाब सूख चुके है, ग्रामीणों को पेयजल और निस्तारी के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।

हम जिले के दो गांवो बेहराबुडा और फरसरा की तस्वीर दिखा रहे है, जिसे देखकर सहज ही अंदाजा लग जायेगा कि फिलहाल जिले में जल संकट कितना गहरा गया है, बेहराबुडा का तालाब ना केवल पूरी तरह सुख चुक चुका है बल्कि जमीन में दरारें आ गयी है, यहां के ग्रामीणों को निस्तारी के लिए बडी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है, दुसरी तस्वीर फरसरा गांव की है, यहां पेयजल के लिए हैंडपंप तो है मगर हैंडपंपो से दुषित पानी निकलने के कारण ग्रामीणों को दो किलोमीटर नदी में झेरिया बनाकर पानी लाना लड रहा है, यही हाल गांव के दुसरे गांवो का भी है, ग्रामीण अब जल्द से जल्द बारिश का इतजार कर रहे है।