Loading...
अभी-अभी:

भोपालः तपती जलती गर्मी का मौसम, सूर्य देवता बरसा रहे आग

image

Jun 2, 2019

प्रमोद शर्मा- नौतपा के खत्म होने के वादजूद उसका प्रभाव फिर भी देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से जिस तरह की भयंकर गर्मी पड़ रही है। उससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। स्थिति यह है कि भोपाल में दोपहर के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है और कर्फ्यू जैसे हालात रहते हैं। लोग घरों से बाहर निकलना नहीं चाह रहे हैं और अगर किसी आवश्यक काम से बाहर निकलना भी पड़ता है तो बचाव के जतन करते दिखाई दे रहे हैं। आसमान से आग बरस रही है। लोगों को गर्मी सता रही है। यही वजह है कि भोपाल के भीड़-भाड़ और हलचल वाली सड़कों सन्नाटा पसरा हुआ है। भोपालवासियों का कहना है कि इस बार पिछले कुछ सालों की अपेक्षा ज्यादा गर्मी है।

आगामी चार दिनों तक प्रदेश वासियो को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम

वहीं, चौराहों और नुक्कड़ पर लगी जूस की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। मौसम विज्ञानिकों की मानें तो अगले 3 दिनों तक इसी तरह पारा बढ़ता रहेगा। मौसम विभाग के वैज्ञानिक आर आर त्रिपाठी का कहना है इस बार गर्मी ने पिछले 4 सालों के रिकार्ड को तोड़ा है। भोपाल में तापमान पिछले कुछ दिनों से 44 के ऊपर बना हुआ है। शहर की बात करें तो आज पारा करीब 42 से 45 डिग्री तक पहुंच गया है और बीते 3 दिनों से यही तापमान है। वहीं अगले 3 दिनों तक पारा 45 से 46 डिग्री के आसपास रहने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो आगामी चार दिनों तक प्रदेश वासियो को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है। प्रदेश भर के सभी जिले लू की चपेट में हैं। लोगों को गर्मी से बचने की हिदायत दी गयी है।