Loading...
अभी-अभी:

46 फीसदी भरा गंगरेल बांध

image

Sep 22, 2017

धमतरी : बीते दिनो हुए मूसलाधार बारिश से सूबे के कई नदी नालों को उफान पर ला दिया हैं और लगातार बांधों में पानी का लेवल बढ़ रहा हैं। धमतरी बस्तर और कांकेर जिले में हुई मूसलाधार बारिश से महानदी का जलस्तर बढ़ रहा हैं।

बीते 3 दिन से लगातार बारिश से गंगरेल बांध में पानी की आवक बनी हुई हैं। अगर हालात यही रहेगा तो बांध जल्द भर सकती हैं। हालिया सूरत में गंगरेल बांध में लगभग 10000 क्यूसेक पानी की आवक हो रही हैं। वहीं पांच हजार क्यूसेक पानी सिंचाई के लिए नहरों से छोड़ा जा रहा हैं।

गौरतलब हैं कि गंगरेल बांध के पानी से प्रदेश के आधा दर्जन जिलों की प्यास बुझती हैं। वहीं दुर्ग भिलाई और रायपुर इसी पानी के भरोसे चलता हैं और गंगरेल बांध में मौजूदा वक्त में 46 फिसदी पानी भर चुका हैं। बहरहाल जिला प्रशासन दो चार दिनों के बाद सिंचाई के लिए छोड़े गए पानी को बंद करने की बात कह रहे हैं। जिससे आने वाले दिनों के लिए पानी को सहेज कर रखा जा सके।