Loading...
अभी-अभी:

स्मार्ट साइकिलिंग का नेशनल वर्कशॉप, शामिल हुए 23 शहरों  के प्रतिनिधी

image

Sep 22, 2017

भोपाल : राजधानी के एक निजी होटल में नगर निगम द्वारा स्मार्ट साइकलिंग को बढ़ावा देने को लेकर  कम एक्सपो आन पब्लिक बाइक शेयरिंग विषय पर नेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर के स्मार्ट सिटी के करीब 23 शहरों  के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

साथ ही पैरिस, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया सहित भारत की 8 कम्पनियों ने अपनी-अपनी कम्पनी की स्मार्ट साइकिलें प्रदर्शित की गई। साथ ही इनके प्रतिनिधी भी इस कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्य रुप से अरबन एडमिनिस्टेशन के कमिश्नर विवेक अग्रवाल सहित नगर निगम अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान और नगर निगम के अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भोपाल सहित अन्य जगहों पर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए स्मार्ट साइकिलिंग को बढ़ावा देना हैं।