Jan 16, 2017
रायपुर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत राज्य में समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता के माध्यम से किया जा रहा है। इस कार्य के रणनीति को सीखने के लिए देश के पांच राज्यों के कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ आएंगे। 16 से 18 जनवरी तक धमतरी और राजनांदगांव जिले में स्वच्छता मिशन के तहत हुए विकास कार्यों का अवलोकन करेंगे।
इस अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम के तहत महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आन्ध्रप्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक से पांच-पांच अधिकारी 16 जनवरी की सुबह पहुंचेंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर 17 जनवरी को मंत्रालय में भ्रमण दल के सदस्यों से रूबरू होंगे। इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के मिशन संचालक भोस्कर विलास संदीपन प्रजेंटेशन देंगे।