Loading...
अभी-अभी:

65 करोड़ रूपए का धान बोनस बटन दबाते ही ऑन लाइन जमा हो गया : रमन सिंह

image

Jun 7, 2018

मुख्यमंत्री ने दुर्गकोन्दल के शासकीय कॉलेज का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद कमलू कुम्हार के नाम पर करने और वहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अहाता निर्माण के लिए भी मंजूरी देने का ऐलान किया।

पुल निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया स्वीकृत

उन्होंने क्षेत्र के कोड़े-कुरूसे मार्ग पर कोटरी नदी में छह करोड़ रूपए लागत से स्वीकृत पुल निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया जल्द पूर्ण करवाने का भी ऐलान किया डॉ. सिंह ने दुर्गकोन्दल में यात्री प्रतीक्षालय मंजूर करने और भानुप्रतापुर में व्यायाम शाला के लिए  25 लाख  रूपए स्वीकृत करने की भी घोषणा की गई है  आमसभा में उन्होंने कहा की बीते 15 साल में हमने पूरी ताकत लगाकर जनता की बेहतरी के लिए योजनाएं बनायी है और उनका बेहतर क्रियान्वयन भी हो रहा है।

आदिवासी बहुल क्षेत्रों में हुआ विद्यालयो का निर्माण

आदिवासी बहुल क्षेत्रों के बच्चों के लिए प्रयास विद्यालय जैसे शिक्षा के नये केन्द्र विकसित किए गए हैं इन क्षेत्रों के बच्चे भी अब मेडिकल, इंजीनियरिंग, आई.आई.टी. जैसे उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश लेकर डॉक्टर और इंजीनियर बन रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी बन रहे हैं मुख्यमंत्री ने कहा की विगत 15 वर्षो में इस क्षेत्र में भी आम जनता के लिए कई तरह की सुविधाओं का विकास और विस्तार हुआ है।

मोदी की आयुष्मान भारत योजना का भी जिक्र

मुख्यमंत्री ने केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में गरीबों को एक रूपए किलों में चावल, निःशुल्क नमक और पांच रूपए किलो में चना वितरण की जो योजना लागू की है, उसे कोई बंद नहीं कर सकता उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना का भी जिक्र किया और इसे गंभीर बीमारियों से पीड़ित गरीबों को पांच लाख रूपए तक स्वास्थ्य सुविधा देने वाली देश और दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना बताया। 

कई कार्यो का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान कांकेर जिले के दुर्गकोंदल की आम सभा में 37.32 करोड़ रूपए के 18 कार्यां का लोकार्पण शिलान्यास किया  इनमें उन्होंने एक करोड़ 76 लाख रूपए के 5 पूर्ण हो चुके कार्यो का लोकार्पण और 35 करोड़ 56 लाख रूपए के 13 नए स्वीकृत निर्माण कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया मुख्यमंत्री ने आमसभा में जिन कार्यो का लोकार्पण किया उनमें 73 लाख रूपये की लागत से भानुप्रतापपुर के वनमंडल कार्यालय भवन, 30 लाख रूपये की लागत से परिक्षेत्र कार्यालय भवन बांदे और बडेकापसी और 43 लाख रूपये की लागत से प्रबंध संचालक जिला यूनियन (पूर्व) भानुप्रतापपुर का कार्यालय भवन का लोकार्पण शामिल है।