Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में एक साथ 15 ठिकानों पर ACB का छापा

image

Feb 16, 2017

रायपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने प्रदेश के 7 जिलों में एक साथ 15 ठिकानों में छापा मारा है। करीब 150 से अधिक अधिकारी कर्मचारी की टीम 9 सरकारी अधिकारियों के यहां सुबह 6 बजे दबिश दी। रायपुर में सुंदर नगर स्थित समाज कल्याण संचालनालय के एडिशनल डायरेक्टर एमएल पांडे और फारेस्ट विभाग के एसडीओ रामेश्वर प्रसाद साहू, एग्रीकल्चर विभाग ज्वाइन डायरेक्टर शालिग्राम वर्मा के यहां छापामार कार्रवाई चल रही है।

एसीबी की टीम ने बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, दंतेवाड़ा, अंबिकापुर कोरिया में भी अधिकारियों के ठिकानों पर दबिश दी है। सुबह से ही टीम घर और दफ्तर में पहुंचकर फाइलों को खंगाल रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि टीम बड़ी बेहिसाब संपत्ति का खुलासा कर सकती है। कार्रवाई से राजधानी में हड़कंप मच गया है। एसीबी की टीम ने अभी अवैध सम्पत्ती को जब्त करने की जानकारी मीडिया को नहीं दी है। एक साथ 7 जिलों में 9 अधिकारी के यहां छापा मार कार्रवाई कर एसीबी की टीम एक बार फिर धनकुबेरों की काली कमाई का खुलासा करेगी। यह साल की पहली बड़ी छापामार कार्रवाई है। इससे पहले पीछले साल टीम ने मार्च माह मे 10 से अधिक काले धन कुबेरों की बेहिसाब संपत्ति को उजागर किया था। जिसमें रायपुर के बड़े अधिकारी शामिल थे।

यहां पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष गंजीर के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापामार कार्रवाई चल रही है। शुरुआती जांच में गंजीर के सरकारी आवास में आठ लाख 71 हजार रुपए की बेनामी नगदी बरामद की है। इसके साथ ही कई कागजात उनके हत्थे चढ़े हैं। सुभाष गंजीर के जगदलपुर स्थित निजी मकान में भी एसीबी के अधिकारी पहुंचे हैं। दंतेवाड़ा में जिला शिक्षा कार्यालय के नजदीक ही उसका सरकारी आवास है। गंजीर के जगदलपुर में वृंदावन कालोनी में भी आलीशान मकान बनाया हुआ है। सुभाष गंजीर स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के करीबी रहे हैं। मंत्री कश्यप की धौंस के चलते वे फटाफट तरक्की करते चले गए थे। शिक्षा विभाग में वे शिक्षा देने के अलावा सभी कायोज़्ं में संलिप्त रहते हुए फिलहाल डीईओ बने हुए हैं।

9 भ्रष्ट अधिकारियों के यहां 15 ठिकानों पर छापा
1. एम एल पांडेय, एडिशनल डायरेक्टर समाज कल्याण विभाग
2. रामेश्वर प्रसाद वर्मा, फारेस्ट एसडीओ को कोरिया
3. श्रवण सिंह कॉपरेटिव सोसाइटी जांजगीर चांपा
4. एके तंबोली सहायक खाद्य अधिकारी
5. शालिकराम वमाज़्, कृषि विभाग
6. डॉ पुनीत सेठ, भिलाई(सूर्या विहार)
7. सुभाष गंजीर, दंतेवाड़ा जिला शिझा अधिकारी
8. प्रदीप गुप्ता
9. अविनाश गुंजाल, बिलासपुर
इन जिलों में चल रही कार्रवाई - बस्तर, कोरिया, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, दुर्ग और रायपुर में छापेमार कार्रवाई जारी है। एसीबी की इस कार्रवाई में 10 डीएसपी और 25 टीआई शामिल है।