Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर हुई 7, एम्स रायपुर में भर्ती

image

May 2, 2020

रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। शुक्रवार को सूरजपुर के जिन 3 लोगों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उन्हें शनिवार को एम्स रायपुर में भर्ती किया गया है। इसकी पुष्टि एम्स प्रबंधन ने अपने ट्विटर हैंडल पर की है। इसके मुताबिक अब एम्स रायपुर में 7 कोरोना रोगियों का इलाज जारी है। इनमें 6 सूरजपुर से कोरोना रोगी और 1 एम्स के ही नर्सिंग अधिकारी शामिल हैं। साथ ही एम्स रायपुर ने यह भी जानकारी दी है कि अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में रोजाना 20-25 महिलाएं पहुंच रही हैं। इनमें 8-10 गर्भवती महिलाएं होती हैं। विभाग ने पृथक से वार्ड बनाया है।

छग के 25 जिले को ग्रीन जोन में रखा गया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी सूची में छत्तीसगढ़ के लिए सुखद खबर है। लिस्ट में शामिल 27 जिलों में कोरोना वायरस के मौजूदा हालात के आधार पर 25 को ग्रीन जोन में रखा गया है। रायपुर अभी रेड जोन तो कोरबा रेड जोन से बाहर निकलकर ऑरेंज जोन में शामिल हो गया है। बता दें कि जिलों में कोरोना वायरस के मौजूदा हालात के आधार पर तीन जोन निर्धारित किए गए हैं। इसी तरह से देशभर में अलग-अलग जिलों को, वहां के मौजूदा हालात के अनुसार रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में रखा गया है।