Loading...

पाटीदार समाज ने की पहल, 1500 लोगों के भरण पोषण का उठाया बीड़ा

image

May 2, 2020

रायपुरः पाटीदार समाज रायपुर के सदस्यों की ओर से कोरोना संक्रमण के कारण लॉक डाउन में सतत राशन का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में पाटीदार समाज ने नर सेवा ही नारायण सेवा का संदेश देते हुए टिंबर मर्चेंट एसोसिएशन और पाटीदार समाज की ओर से टिंबर मार्केट में कार्यरत कर्मचारियों और उनके परिवार के लगभग 1500 लोगों के भरण पोषण कर भी बीड़ा भी उठाया गया है, ताकि कर्मचारियों को इस हालत में किसी भी प्रकार से कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। उन्हें समय पर राशन और आर्थिक सहयोग भी किया जा रहा है। लगभग 200 कर्मचारी टिंबर व्यवसाय में पाटीदार समाज के साथ जुड़े हुए हैं।

125 ऑटो चालकों को सूखा राशन और सब्जी का किया वितरण

125 ऑटो चालकों को सूखा राशन और सब्जी का वितरण किया। वहीं पाटीदार समाज की ओर से लॉक डाउन में टिम्बर मार्केट में कार्यरत कर्मचारियों और उनके परिवार को मिलाकर कुल 1500 लोगों के भरण पोषण का बीड़ा भी उठाया गया है, जिससे उन्हें लॉक डाउन में तकलीफ ना हो। पाटीदार समाज ने 125 ऑटो चालकों को एक साथ वितरण के दौरान फिजिकल डिस्टेंस का पूर्णत: पालन किया। मैदान में सभी के बीच दो दो गज की दूरी पर घेरा बनाकर कुर्सी रखी गई। कुर्सी पर राशन पैकेट पहले से ही रख दिए गए थे। अतिथियों के हाथों प्रतिकात्मक वितरण के लिए कुछ पैकेट ऑटो चालकों को स्टेज पर दिए गए।

वितरण के दौरान विधायक सत्यनारायण शर्मा, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, खमतराई थाना प्रभारी रमाकांत साहू मौजूद रहे। वहीं पाटीदार समाज के अध्यक्ष भाणजी पटेल, उपाध्यक्ष मणि पटेल, युवा मंडल के अध्यक्ष अशोक पटेल, महिला मंडल की अध्यक्ष गौरी बेन, टिम्बर मर्चेन्ट एशोसिएशन के सचिव विनोद भाई दिवाणी पाटीदार समाज के पूर्व महामंत्री जगदीश भाई पटेल मौजूद रहे।