Loading...
अभी-अभी:

महासमुंद में लाखों के गबनकर्ता राईस मिल के संचालक पर 420 का मामला दर्ज

image

Dec 28, 2019

रेखराज साहू : महासमुंद जिले के तीन दर्जन से ज्यादा किसानों का संघर्ष रंग लाया और पुलिस ने दो साल बाद लाखों के गबनकर्ता राईस मिल के संचालक पर 420 का मामला दर्ज किया है। बता दें कि, करीब 15 गांवों ग्राम बकमा, बेलसोण्डा, अरण्ड, सिरगिडी, बेमचा, खरोरा, बम्हनी, परसट्ठी, नांदगांव, निसदा, लाफिनकला, कोसमखुटा, हाडाबंद, कमरौद, पारागांव के 32 किसानों ने वर्ष 2016-17 में दो राईस मिल महामाया एग्रोटेक एवं सांई राईस मिल साराडीह को हजारों क्विंटल धान बेचा पर आज तक राईस मिल के द्वारा इन किसानों को भुगतान नहीं किया गया बल्कि मण्डी प्रशासन व राईस मिलर ने मिलकर सौदा पत्रक काटकर फर्जी हस्ताक्षर कर भुगतान का देयक पत्र काटकर मण्डी के रिर्काड के तौर पर रख लिया, पर किसानों को उनके धान का पैसा नहीं मिला।

बता दें कि, इसका खुलासा सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त दस्तावेजों से हुआ है। दस्तावेजों में किसानों का फर्जी हस्ताक्षर कर पैसा प्राप्त होना दर्शाया गया है। उसके बाद किसान लगातार पुलिस से गुहार लगा रहे थे और अब कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद महामाया एग्रोटेक राईस मिल के संचालक तेज प्रताप चन्द्राकर के खिलाफ धारा 420,34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई में जुटी गई है। गौरतलब है कि राइस मिलर ने 32 किसानों का करीब 64 लाख रूपये फर्जी सौदा पत्रक के माध्यम से गबन किया था।