Loading...
अभी-अभी:

कोरियाः जंगल में लगी भीषण आग, न जाने कब बुझेगी 

image

Apr 27, 2019

अजय गुप्ता- कोरिया जिले के कोरिया वन मंडल में आने वाले सोनहत व मनेन्द्रगढ़ वन मंडल के बहराशी, कुँआरपुर, बिहारपुर परीक्षेत्र में जंगल धू-धू कर जल रहे हैं। अब तक कई हैक्टेयर जंगल जलकर खाक हो चुके हैं। वन विभाग जंगल की आग पर काबू पाने की बात कह रहा है, लेकिन हालात कुछ और बयां कर रहे हैं।

कोरिया जिले के कोरिया और मनेन्द्रगढ़ वनमंडल में इन दिनों कई क्षेत्रों में आग लगी हुई है। भीषण आग से ज्यादा नुकसान बहरासी परिक्षेत्र में हुआ है। वहीं करवा बीट के कई कंपार्टमेंट में भी कई जगहों पर आग लगी हुई है। इसके अलावा सोनहत वन परिक्षेत्र  के तंजरा, पार्क परिक्षेत्र के आनंदपुर, गोयनी व देवगढ रेंज के अकलासरई के कई जंगलों में साल के पेड़ आग की चपेट में आ चुके हैं।

विभाग के आला अधिकारी बने हुये हैं लापरवाह

इन दिनों ग्रामीण महुआ संग्रहण का कार्य कर रहे हैं और यही वजह है कि कुछ ग्रामीण महुआ संग्रहण के पहले वहां पड़े सूखे पत्तों को साफ करने के बाद उसमें आग लगा देते हैं। यही आग धीरे-धीरे चल कर दावानल का रूप ले लेती है। हालांकि वन अमले का कहना है कि इन दिनों सोनहत क्षेत्र में बाघ भ्रमण कर रहा है जिसके चलते ग्रामीण जंगल की ओर कम जा रहे हैं और जहां भी हमें आग की सूचना मिलती है, वहां पर काबू पाने का प्रयास किया जाता है। इस मामले में ग्रामीणों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्यवाही भी की गई है। लेकिन जिस प्रकार से इन दिनों विभाग के आला अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं, उसकी वजह से जंगल में इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और वन संपदा को भारी नुकसान हो रहा है। इसे देखने वाला कोई नहीं है।