Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः झुलसा देने वाली भीषण गर्मी से लोगों का हाल हुआ बेहाल

image

Apr 27, 2019

विनोद शर्मा- ग्वालियर जिले में झुलसा देने वाली गर्मी ने इन दिनों लोगों को बेहाल कर रखा है। चटख धूप की वजह से तापमान 42-46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जिससे लोगों को खासी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। लोग तेज धूप व गर्मी से बेहाल दिन को बाहर निकलने से कतराते हैं। जबर्दस्त गर्मी ने लोगों को झुलसा दिया। दिन के समय तो सड़कें भी आग उगलती लगी और वाहन चालकों व पैदल चलने वाले बेहाल रहे। लोग गमछा व छाते आदि के सहारे धूप से बचने की जुगत करते दिखे। इससे पहले बीती रात भीषण उमस ने लोगों को बेहाल रखा। कूलर-पंखा भी लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत देने में नाकाम रहा। हवाओं की दिशा में आए बदलाव ने गर्मी से राहत मिलने की संभावना फिलहाल खत्म कर दी है। आने वाले दिनों में तापमान में लगातार इजाफा होने के आसार जताए गए हैं।

हालात और खराब हो सकते हैं, लू का प्रकोप बढेगा

लोगों को सलाह दी जाती है कि घर से बाहर निकलते समय भरपेट पानी पी कर निकलें ताकि डिहाइड्रेशन से बचा जा सके। शहर में झुलसा देने वाली भीषण गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है। पारा 44 पार कर चुका है, जिसके कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी काफी अधिक बढ़ गई है। ऐसे में स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों को लू के थपेड़ों से बचाने व उनके स्वास्थ्य का ख्याल प्रशासन ने किया है। बच्चे बीमार न पड़ें, लिहाजा कलेक्टर के आदेश पर प्राइमरी एवं प्री-प्राइमरी स्कूलों के अवकाश की घोषणा कर दी गई है। खास बात यह है कि 30 अप्रैल के बाद यूं भी बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली थीं। लेकिन गर्मी के प्रचंड प्रकोप को देखते हुए आनन-फानन में यह फैसला लिया गया है। जिसके तहत चार दिन पहले ही अवकाश की घोषणा कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कर दी गई है। यह आदेश सभी सरकारी, प्राइवेट व केन्द्रीय विद्यालयों के लिए हैं।

माना जा रहा है कि जिस तरह से गर्मी का पारा लगातार बढता जा रहा है, उससे हालात और खराब हो सकते हैं, लू का प्रकोप बढेगा। अब रोजाना तापमान में इजाफा होगा। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले दो से तीन रोज तक मौसम परेशानी भरा रहेगा।