Loading...
अभी-अभी:

तख़तपुरः जन कल्याण की कुछ युवाओं ने की अनूठी मिसाल पेश

image

Aug 14, 2019

अभिषेक सेमर- यूं तो आप ने दुनिया में मदद और परोपकार के कई मिसाल देखे होंगे, लेकिन अब तक आप ने युवाओं के इस नेक पहल के उदाहरण को कहीं नहीं देखा होगा। जो आज पूरे समाज में अनूठी मिसाल की प्रेरणा बन चुकी है। जी, हां बात कर रहे हैं बिलासपुर जिले के तखतपुर नगर के युवाओं की। दरअसल नगर के युवा अजमत हुसैन उर्फ़ नट्टू अपनी अनूठी मिशाल के लिए समाज में प्रेरणा और उदाहरण बन चुके हैं। नट्टू पेशे से मोटर मैकेनिक है, ये नौजवान युवक इन दिनों लोगों की जान बचाने और समाज को जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। नट्टू के इस अनूठे कदम में उनके सहयोगी योगेश गंधर्व, दुर्गा ठाकुर, देव सिंह ठाकुर व धन्नू ठाकुर भरपूर मदद व सहयोग कर रहे हैं। दरअसल, बारिश के मौसम में बिजली के खम्बों में करंट होने की ज्यादा संभावनाएं होती है। जिसके चपेट में आने से मनुष्यों व जानवरों के मौत की घटनाएं सामने निकलकर आती रही है।

इलेक्ट्रिक पोल पर प्लास्टिक पाइप से कर रहे कवर ताकि करंट लगने की कोई दुर्घटना न हो

इस संबंध में नट्टू ने बताया कि उनके मोबाइल में सोशल मीडिया के जरिए एक वायरल वीडियो आया, जिसमें बारिश के मौसम में बिजली के खम्बे को छूने से एक मासूम की मौत हो गई। जिसे देखकर नट्टू आवाक हो गए। इसी के मद्देनजर नट्टू और उसकी टीम ने यह निर्णय लिया कि अपने-अपने कमाई के हिस्से को अलग निकालकर समाज के लिए पुनीत कार्य में खर्च किया जाए। जिस पर नगर के तमाम इलेक्ट्रिक पोल पर प्लास्टिक पाइप को बीच से काटकर खम्बे को पूरी तरह से कवर कर रहे हैं, ताकि बिजली खम्बे के करेंट की चपेट में आने से बचाया जा सके। वहीं पाइप की ऊँचाई भी लगभग 7 से 8 फ़ीट की रखी गई है। इस पर नट्टू ने आगे बताया कि अब तक वे 50 से अधिक खम्बों में पाइप लगा चुके हैं और नगर के सभी खम्बों में इसे लगाना है, लेकिन उनकी पहली प्राथमिकता डेंजर एरिया के पोल की है ताकि करेंट से मौत जैसी अप्रिय घटना ना हो सकें। हालांकि इस विषय पर नगर पालिका और बिजली विभाग से बातचीत की गई है, लेकिन कोई सहयोग नहीं मिला। लिहाजा प्रशासन की जिम्मेदारी को नट्टू व उनकी टीम ने उठा लिया है।

अनोखी मुहिम की नगरवासी कर रहे खूब सराहना

बहरहाल इस अनोखी मुहिम की नगरवासी खूब सराहना कर रहें है और युवाओं का हौसला अफजाई करने के लिए बधाई भी दे रहें है। इसी संबंध में वार्ड क्रमांक 1 निवासी अशोक कश्यप ने कहा कि अमूमन बारिश के मौसम के बिजली करेंट से मौत जैसी घटनाएं तो सामान्य हो चुकी है। चूंकि प्रशासन इस गंभीर विषय को जानकर भी अनजान होते है, लेकिन नगर के इस युवाओं की सोच को सलाम है कि उन्होंने खुद इस समस्या को पछाड़ने का बीड़ा उठाया है। अब जरूरत है कि युवाओं के इस पुनीत कार्य में समाज का हर व्यक्ति सहयोग करें। भले ही आर्थिक रूप से नहीं बल्कि खम्बे में लगे पाइप कवर की देखरेख कर ही किया जा सकता है।