Loading...
अभी-अभी:

27 अगस्त को छत्तीसगढ़ के दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

image

Aug 26, 2022

RAIPUR : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 27 अगस्त को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर जा रहे हैं, शेड्यूल के मुताबिक अमित शाह दोपहर 2 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और शाम को वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे......इस एक दिवसीय दौरे पर अमित शाह करीब 5 घंटे छत्तीसगढ़ में बिताएंगे. जहां वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, इस दौरान वे NIA के प्रदेश कार्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे। वे NIA कार्यालय में क़रीब 1 घंटे रहेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मोदी पर केंद्रित किताब मोदी@20 पर बौद्धिक वर्ग से चर्चा करेंगे। वे बीजेपी प्रदेश कार्यालय भी जाएँगे, जहां वे क़रीब 1 घंटे 15 मिनट रहेंगे

जारी हुआ पूरा शेड्यूल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मिनट टू मिनट शेड्यूल जारी हो चुका है, जिसमें बताया गया है कि शाह 2 बजकर पाँच मिनट पर रायपुर पहुँचेंगे, जहां से  2.30 से 3.30 बजे तक वे नया रायपुर स्थित NIA मुख्यालय भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में रहेंगे, इसके बाद अमित शाह चार बजे पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम पहुँचेंगे जहां वे मोदी पर केंद्रित किताब MODI@20 को लेकर आमंत्रित बौद्धिक वर्ग से संवाद करेंगे, बाद में शाह शाम 5.30 पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे और क़रीब एक घंटे यहाँ बैठक करेंगे, जिसके बाद शाम सात बजकर बीस मिनट पर गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएँगे।