Loading...
अभी-अभी:

आम आदमी पार्टी छ.ग.सरकार के खिलाफ खोलने जा रही है मोर्चा, 15 साल का हिसाब दो आंदोलन की शुरुआत

image

Jul 31, 2018

रुपेश गुप्ता - दिल्ली की तरह ही छत्तीसगढ़ के चुनाव में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने की कवायद में आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही है जिसके तहत आप द्वारा मुख्यमंत्री जी जवाब दो, 15 साल का हिसाब दो आंदोलन की शुरुआत करने जा रही है ये अभियान 1 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक चलेगा 24 अगस्त को अभियान का समापन प्रदेश की सभी विधानसभा में एसडीएम कार्यालय के घेराव के साथ किया जाएगा।

किया जायेगा 5 टीमों का गठन

यही नहीं आप छत्तीसगढ़ की दोनों पार्टी के खिलाफ अपना मोर्चा खोलने जा रही है जिसके तहत प्रदेश निर्माण के शुरुआत के 3 साल के कांग्रेस शासन काल और 15 साल के बीजेपी शासन ने इतने सालों में क्या काम किया जिसके तहत हर विधानसभा में 5 टीमों का गठन किया जा रहा है हर विधानसभा में नुक्कड़ सभाएं की जाएंगीं इसकी जानकारी एक प्रेसवार्ता में दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने दी इस दौरान प्रदेश संयोजक डॉ संकेत ठाकुर, उचित शर्मा सहित कई आप नेता मौजूद थे।

31 अगस्त को विजन छत्तीसगढ़ का आयोजन

युवाओं के रोजगार शिक्षा की जरूरत के लिए 31 अगस्त को विजन छत्तीसगढ़ का आयोजन किया जाएगा शिक्षा और रोजगार केंद्रीय बिंदु होगा गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में आम आदमी की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा किए जा रहे काम को बताते हुए छत्तीसगढ़ में पार्टी चुनाव लड़ेगी और जनता से उसी के एवज में वोट मांगा जाएगा उन्होंने कहा कि जिस तरीके का माहौल दिल्ली में था उसी तरीके का माहौल छत्तीसगढ़ में है।