Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंदः महाशिवरात्रि  के दिन तीन सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 30 लोग हुये घायल

image

Feb 22, 2020

लोकेश सिन्हा - महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जहां जिला मुख्यालय की सड़कें दिनभर लोगों की भीड़ से भरी रही, वहीं दूसरी ओर यह दिन दुर्घटनाओं का भी रहा। जिला मुख्यालय सहित आसपास हुए तीन सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 30 लोग घायल हुए, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस सड़क दुर्घटना में भुतेश्वरनाथ दर्शन को आ रहे श्रद्धालु भी शामिल हैं, जो कि पिकअप गाड़ी में सवार होकर आ रहे थे। अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें बताया जा रहा है कि 21 लोग सवार थे, जिन्हें चोट पहुंची थी। घायलों को जैसे-तैसे कर जिला अस्पताल लाया गया।

घायलों को ले जाने के लिए मौके पर संजीवनी 108 की सुविधा नहीं

बता दें कि मामले ने तब तूल पकड़ा जब रायपुर रेफर किए गए घायलों को ले जाने के लिए मौके पर संजीवनी 108 की सुविधा नहीं मिली। इस बात से लोगों में काफी नाराजगी देखी गई, जिला अस्पताल में पर्याप्त सुविधाएं नहीं होने को लेकर गरियाबन्द नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन एवं पार्षद सहित महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने विरोध करते हुए धरने पर बैठ गए और उनकी मांग है कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं दी जाए। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर सीएमएचओ डॉ. एन आर नवरत्न पहुंचकर धरने पर बैठे लोगों को समझाया, लेकिन उन्होंने उनकी एक न सुनी और अपनी मांग पर अड़े रहे।

मालूम हो कि गरियाबंद जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल संजीवनी 108 गाड़ी के लिए तरस रहा है, जो गाड़ियां थी वह खराब हालत में खुद ही बीमार पड़ी हुई है। संजीवनी 108 गाड़ी में खराबी के चलते लोगों को इसकी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। इसको लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। वहीं धरने पर बैठे अध्यक्ष, पार्षद सहित अन्य दलों के लोगों की मांग एवं उन्हें मनाने तत्काल मैनपुर से संजीवनी 108 मंगवाया गया ।