Loading...
अभी-अभी:

लंबे समय बाद किसानों के खेतों में फिर छाएगी हरियाली

image

May 17, 2018

40 साल बाद 1800 किसानों के खेत मे पहुंचेगा सकरी नदी का पानी आपको बता दें की पानी पहुंचाने का काम विभाग के द्वारा 17 करोड़ की लागत से किया जा रहा है नहर विस्तार का काम आगे बढ़ाया जायेगा।
बेमेतरा जिला कृषि प्रधान जिला है जहाँ के किसान ज्यादातर कृषि पर ही निर्भर रहते है इन सबके बाद भी जिले के किसान खेती के लिए पानी की समस्या से जूझते है मगर अब किसानों को पानी की समस्या से नही जूझना पड़ेगा।

जल संसाधन विभाग के द्वारा कवर्धा जिले से सकरी नदी में डायवर्शन करके बेमेतरा जिला को पानी देने की योजना चल रहा है जिसमे नहर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है जिसके लिए साशन की ओर से सकरी पर्यवर्तन योजना के फेम 1 का काम साल भर पहले पूरा किया जा चुका है जिससे जिले 1400 किसानों के खेतों को पानी मिल रहा है अब 17 करोड़ की लागत से सकरी पर्यवर्तन फेम 2 का निर्माण किया जा रहा है इससे 1800 किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने की योजना है।
बता दें की क्षेत्र के किसानों को 40 साल से इस योजना की मांग की थी जो अब पूरा होने वाला है।