Loading...
अभी-अभी:

पुलिस परिवार के आंदोलन के बाद प्रदेश भर के अधिकारी और कर्मचारियों ने आंदोलन का बिंगुल फूंका

image

Jun 28, 2018

चार स्तरीय पदोन्नति,वेतन विसंगति,सांतवे वेतनमान एक जनवरी 2016 से लागु करने सहित इनकी कई प्रमुख मांगे है वही कर्मचारियों ने इसको लेकर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है प्रदर्शन कर रहे अधिकारी, कर्मचारी संघ का आरोप है कि सरकार ने 2013 के चुनावी घोषणापत्र में जो वादे किए थे उसमें से एक भी वादा अब तक पूरा नहीं किया गया है।

इस हड़ताल के चलते राजधानी रायपुर में भी तहसील से लेकर डायरेक्ट्रेट तक में कामकाज ठप पड़ा हुआ है वहीँ कर्मचारियों ने सरकार को सीधे तौर पर चुनौती दी है की अगर उनके द्वारा घोषणापत्र में किए गए वादे पुरे नहीं करते हैं तो जल्द ही वे शिक्षाकर्मी से भी बड़ी आन्दोलन करेंगे उनका कहना है की सरकार उन्हें डराने की कोशिश ना करें वे सरकार के किसी भी दबाव से नहीं डरने वाले हैं।

साथ ही इन्होंने मांगे पूरी नही होने पर सरकार को अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दे डाली है और अगर ये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाते है सरकार पर परेशानियां खड़ी हो सकती है और साथ ही सरकार कामकाज भी पूरी तरह से प्रभावित होगा प्रदेशभर में हो रहे अधिकारी कर्मचारियो के प्रदर्शन में लगभग 43 संगठन साथ मे है ऐसे में अब ये देखना होगा कि सरकार इनकी मांगे पूरी करती है या फिर ये अनिश्चित कालीन आंदोलन किये जाते है