Loading...
अभी-अभी:

अजीत जोगी ने मरवाही से भाजपा प्रत्याशी के लिए बड़ी चुनावी सभा को किया संबोधित

image

Nov 19, 2018

विप्लव गुप्ता : दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थमने के पूर्व अजीत जोगी ने मरवाही से भाजपा प्रत्याशी अर्चना पूर्ति के ग्रीन ग्राम बदरौड़ी में एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित किया जहां  उन्होंने मरवाही वासियों से उनके पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि हमारी पार्टी छत्तीसगढ़ में बहुमत लाने की स्थिति में हैं आप अपने वोट से विधायक नहीं मुख्यमंत्री चुनेंगे इसलिए आप मुझे वोट करें साथ ही भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि मेरा नाड़ा मरवाही में गड़ा है मैं यहां का निवासी हूँ ,मरवाही मेरा पहला प्यार है, मुझे मरते दम तक इसकी सेवा करना है , ये मेरा अंतिम सोपान है हमें 15 सालो की उपेक्षा का बदला लेना है।

भाषण के दौरान अजीत जोगी ने बिहार में लालू प्रसाद यादव द्वारा दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि लालू प्रसाद ने बिहार में हेमा मालिनी के गालों की तरह चिकनी सड़क बनाने का वादा किया था मैं किसी के गानों की तो बात नहीं करता पर सड़कें ऐसी बनेंगी कि उसे देखने पूरे हिंदुस्तान से लोग आएंगे साथ ही नदी जोड़ो परियोजना का जिक्र करते हुए उन्होंने हसदेव शिवनाथ और सोन को जोड़ने के  साथ साथ 25 सौ करोड़ का विशेष पैकेज मरवाही को देने की बात भी कही।

राहुल गाँधी अमित शाह को चुनोती देता हूँ, कि घोषणा पत्र की जगह शपथ पत्र दे अब एक बार मौका और मिल जाये तो मरवाही मुख्यधारा में आ जाये। मै मरवाही के विधायक नही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री लिये वोट करें।