Loading...
अभी-अभी:

अमित शाह 5 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर, चुनाव को लेकर केंद्रीय संगठन गंभीर

image

Oct 4, 2018

आशीष तिवारी - चुनाव तारीखों के ऐलान के पहले ही बीजेपी ने अपनी ताकत मैदान में दिखानी शुरू कर दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 5 अक्टूबर को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह दो अहम कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, शाह दुर्ग में होने वाले महिला सम्मेलन के साथ-साथ कांकेर में अटल विकास यात्रा के दूसरे चरण के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। दुर्ग में होने वाले महिला सम्मेलनों के बहाने प्रदेश की महिला वोट बैंक को साधने की कोशिश होगी, तो वहीं कांकेर में तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस देकर आदिवासी इलाके में बीजेपी की धमक बढ़ाने की रणनीति पर शाह की जादूगरी दिखेगी।

सत्ता और संगठन में तैयारियां जोरो पर

बता दें कि अमित शाह के दौरे के तहत सत्ता और संगठन में तैयारियों जोरों पर शुरू कर दी गई है। दुर्ग में होने वाले महिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए संगठन ने पूरी ताकत झोंक दी है। राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय और सरकार के मंत्री राजेश मूणत ने मोर्चा संभाल लिया है सरोज पांडेय ने कहा है कि सम्मेलन में लाखों की तादाद में भीड़ उमड़ेंगी, जो न केवल अमित शाह का स्वागत करेगी, बल्कि राज्य की सत्ता में चौथी बार कमल खिलाने पर अपना व्यापक जनसमर्थन भी देगी। सरोज पांडेय ने कहा कि मिशन 65 के विजय संकल्प लेने के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव को लेकर केंद्रीय संगठन गंभीर है।

12-13 अक्टूबर को भी छत्तीसगढ़ आ सकते हैं अमित शाह

बीजेपी संगठन में चर्चा है कि अमित शाह 12-13 अक्टूबर को दो दिवसीय प्रवास पर भी छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। संगठन के आला सूत्र बताते हैं कि दो दिवसीय बैठक को लेकर केंद्रीय कार्यालय में प्रस्ताव भेज दिया गया है। हालांकि अभी केंद्रीय नेतृत्व की ओर से इस पर कोई रूख सामने नहीं आया है संगठन की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में चुनाव अभियान की समीक्षा किए जाने के साथ-साथ चुनावी लिहाज से बूथ कमेटियों की बैठक का भी जिक्र किया गया है।