Loading...
अभी-अभी:

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद बीजेपी के प्रत्याशियों के नाम का हुआ ऐलान

image

Oct 19, 2018

आशुतोष तिवारी : विधानसभा चुनाव के लिहाज से बीजेपी प्रत्याशियों के भविष्य का पिटारा अब दिल्ली में खुलेगा। मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह प्रत्याशियों के पैनल को लेकर दिल्ली रवाना हो गए हैं, जहां दो दिनों तक चलने वाली मंथन के बाद 20 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, इस बैठक में ही अंतिम मुहर लगाई जाएगी। खबर है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के ठीक बाद ज्यादातर सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। 

पिछले दिनों प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने प्रत्याशियों के चयन के लिए तीन से ज्यादा नाम के पैनल बनाए जाने की बात कही थी साथ ही यह भी कहा था कि जीतने वाले प्रत्याशियों पर भी बीजेपी दांव लगाएगी। इस बीच भीतरखाने से निकलकर आ रही खबरों की माने तो करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा सीटों पर बीजेपी ने सिंगल नाम तय कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह और बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन के बीच गोपनीय बैठक हुई है इस बैठक में पैनल को लेकर सिलसिलेवार चर्चा की गई, खबर पैनल में स्क्रुटनी किए जाने की भी है हालांकि इसकी पुष्टि किसी ने भी नहीं की है। 

लल्लूराम डाॅट काम के बाद इस बात की पुख्ता जानकारी है कि बीजेपी ने राजनांदगांव से डाॅ.रमन सिंह, रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत, रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल, बिलासपुर से अमर अग्रवाल, कुरूद से अजय चंद्राकर, भिलाईनगर से प्रेमप्रकाश पांडेय, नारायपुर से केदार कश्यप, बीजापुर से महेश गागड़ा, मुंगेली से पुन्नूलाल मोहिले, बैकुंठपुर से भैयालाल राजवाड़े, कसडोल से गौरीशंकर अग्रवाल, बिल्हा से धरमलाल कौशिक, रामपुर से ननकीराम कंवर, खरसिया से ओमप्रकाश चौधरी, पाली तानाखार से रामदयाल उइके का सिंगल नाम दिल्ली भेजा है। इसके अलावा नवागढ़ विधानसभा सीट से विधायक और मंत्री रहे दयालदास बघेल का नाम लगभग तय है, लेकिन उनका नाम पैनल में रखा गया है वहीं दुर्ग ग्रामीण से विधायक रही मंत्री रमशीला साहू की टिकट अधर में होने वाली खबरों के बीच चर्चा है कि उनकी सीट बदली जा सकती है उन्हें गुंडरदेही से लड़ाया जा सकता है। प्रतापपुर विधानसभा सीट पर एक बार फिर गृहमंत्री रहे रामसेवक पैकरा को उतारे जाने की अटकले हैं।