Loading...
अभी-अभी:

दशहरे के दिन भक्तो ने हवन अनुष्ठान कर की लंकापति रावण की पूजा, दर्शन करने पहुंचे भक्त

image

Oct 19, 2018

विकास सिंह सोलंकी - जहां एक ओर दशहरे के दिन बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक के रूप में भगवान श्री राम की पूजा की जाती है और रावण के पुतले को बुराई के रूप में  जलाया जाता है वहीं दूसरी ओर इंदौर के परदेसी पुरा क्षेत्र में रावण की आज दशहरे के दिन पूजा की जाती है  इंदौर के परदेसी पुरा रहने वाले गौहर परिवार का मानना है कि रावण को जिस रुप में प्रस्तुत किया जाता है वह वैसा नहीं था। 

गौहर परिवार ने की रावण की पूजा शुरू

गौहर परिवार के महेश गौहर कहते हैं कि आज से 10 वर्ष पूर्व जब उन्होंने रावण संहिता में रावण के बारे में पढ़ा तो उन्हें लगा कि रावण श्रेष्ठ थे उन्होंने दशहरे के दिन से ही रावण की पूजा प्रारंभ की थी 8 वर्ष पूर्ण पहले  यहां रावण का मंदिर बनवाया गौहर ने बताया कि आज के दिन रावण पूजाके साथ ही रावण संहिता का भी पूजन किया जाता है गौहर बताते हैं कि उन्होंने अपने परिवार में सभी बच्चों के नाम रावण के परिवार के नाम पर ही रखें।

भक्तों का लगा तांता

वही आज बड़ी संख्या में रावण की पूजा करने वाले भक्त भी इस मंदिर पहुंचे और उन्होंने रावण की पूजा अर्चना की इन भक्तों का भी कहना है कि रावण महान और प्रकांड विद्वान था इसलिए रावण को बुराई का प्रतीक नहीं कहा जा सकता है।