Loading...
अभी-अभी:

सुकमाः नक्सल क्षेत्र में भटके हुए युवा नौजवानों को हथियार डाल कर मुख्य धारा में जुड़ने की अपील

image

Sep 30, 2019

शिवा यादव- इन दिनों नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले क्षेत्रो में पहुच कर सीआरपीएफ 74वाहिनीं व जिल्लाबल मीडिया प्लान के तहत लोगों से नक्सलवाद का रास्ता छोड़ विकास की राह को अपनाने की बात कर रही है। साथ ही भटके हुए युवा नौजवानों को हथियार डाल कर छत्तीसगढ़ पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने की अपील करती नजर आ रही है। जिसके तहत पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के तोयापारा पहुंच कर मीडिया प्लान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गांव के करीब 200 ग्रामीण उपस्थित थे। जिसमें जवानों के द्वारा लोगों से अपील किया गया कि नक्सल बहकावे में ना आकर शासन प्रशासन के विकास को अपनाए और क्षेत्र के उन्नति में भागीदार बने। कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ 74 वाहिनीं के द्वितीय कमान अधिकारी संदीप कुमार, डिप्टी कमाण्डेन्ट मोहन सिंह, दोरनापाल एसडीओपी अखिलेश कौशिक, पोलमपल्ली थाना प्रभारी रितेश यादव, सब इंस्पेक्टर भारद्वाज मौजूद रहे।

नक्सली भी इसी तरह से ग्रामीणों को करते है आकर्षित

अगर नक्सलियों की बात की जाए तो नक्सली भी ग्रामीणों को नक्सलवाद की ओर आकर्षित करने के लिए अपना खास सीने दलम बनाया हुआ है, जिसका काम होता है कि गांव-गांव जाकर नृत्य और गायन से युवाओं को नक्सलवाद की ओर आकर्षित कर सके। इसी तर्ज पर सुरक्षाबलों ने भी अपना एक खास दल बनाया है जो कि अब गांव-गांव पहुंच कर लोगों को नक्सलवाद के बहकावे में ना आने की बात नृत्य और गायन के माध्यम से समझाती नजर आ रही है। सीआरपीएफ 74 वाहिनीं के कमाण्डेन्ट प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अंदुरुनी क्षेत्रों में रहने वाले भोले भाले आम नागरिक को उन्हीं की बोली भाषा में जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।