Loading...
अभी-अभी:

बलरामपुरः हाथियों के कुचलने से मृत हुए एक ही परिवार के दो सदस्यों को मिली सहायता राशि

image

Oct 15, 2019

सुनील पासवान - बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम सेवारी में पिछले 27 तारीख को हाथियों के कुचलने से मृत हुए एक ही परिवार के दो सदस्यों को सरकार की तरफ से दी जाने वाली पूरी सहायता राशि प्रदान कर दी गई। क्षेत्रिय विधायक चिंतामणी महाराज वन विभाग की टीम के साथ मृतक के घर पहुंचे और वहां परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना और फिर उन्हें शासन द्वारा दी जाने वाली 6 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। एक ही परिवार के दो लोगों मां और बेटी की मौत हो जाने के कारण इन्हें 12 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया।

लोग अभी भी हाथियों के दहशत में

हाथी फिलहाल बलरामपुर के बगल के जिले में सूरजपुर में डेरा डाले हुए हैं। लोग अभी भी दहशत में हैं और ये डर है कि हाथी कब इस ओर आ जाएं कोई नहीं जानता। मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने के बाद विधायक ने कहा की पैसों से तो मौत को नहीं कम किया जा सकता, लेकिन सरकार मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि देने की कोशिश की है। पिछली सरकार में मुआवजा 4 लाख था, लेकिन अब वर्तमान सरकार ने इसे 6 लाख रुपए कर दिया है। मुआवजा से सिर्फ मौत पर मरहम लगाया जा सकता है, जान वापस नहीं लाई जा सकती है।