Loading...
अभी-अभी:

जनसंपर्क अभियान की शुरूआत, बुजुर्ग महिला ने 5 किलो चावल और 11 रूपये देकर दिया जीत का आशिर्वाद

image

Oct 27, 2018

शशि देवागंन - राजनांदगांव मे भाजपा प्रत्याशी डाँ रमन सिंह ने नामाकंन दाखिल करने के बाद आज अपने शहरी नगर निगम मोतीपूर वार्ड क्र 8 आजाद चौक मे आज जनसमंपर्क अभियान कार्यक्रम सभा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यमंत्री को अपने बीच पा कर मतदाताओ ने मुख्यमंत्री का हार फूल के साथ स्वागत किया इस कार्यक्रम मे सैकडो की संख्या महिला पुरूष वार्डवासीयो रहे। वही मंच मे बैठे मुख्यमंत्री को वार्ड के 80 वर्षीय पंच बाई ने मुख्यमंत्री डाँ रमन सिह को चाऊर वाले बाबा कहकर 5 किलो चावल और 11 रूपये देकर राजनांदगांव विधानसभा मे भरी मतो से जीत हासिल करने की आशिर्वाद दिया।वही जनसमंपर्क अभियान कार्यक्रम मे भाजपा सरकार के विकास कार्यो से प्रभावित होकर छजगा पार्टी के शहर सचिव श्याम मोहबिया ने अपने दर्जनो कार्यकर्ता साथियो के साथ मुख्यमंत्री के समक्ष भाजपा प्रवेश किया है।

छत्तीसगढ के साथ आम जनता का विकास

जनसमंपर्क अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनांदगांव के सांसद अभिषेक सिंह ने कहा की पिछले 50 साल से कांग्रेस देश मे राज कर रही थी लेकिन देश और क्षेत्र के साथ आम जनता के साथ धोखा दिया है  और विकास के नाम पर सिर्फ दिखावा किया है और विकास मे हमेशा बाधा बना है जब लोक विकास से बहुत दूर थे लेकिन केन्द्र और छत्तीसगढ मे भाजपा की सरकार बनी जिसके बाद छत्तीसगढ के साथ आम जनता का विकास हुआ है। आज मुख्यमंत्री के 15 साल के नेतृत्व मे राजनांदगाव सहित छत्तीसगढ की अलग पहचान बनी है और इस बार भी आप सब लोग भाजपा मे वोट देकर इस बार चौथी बार सरकार बनाकर छत्तीसगढ की विकास की एक नया इतिहास बनायेंगे।

डॉ रमन ने जनसंमपर्क अभियान को किया सम्बोधित

मुख्यमंत्री डाँ रमन सिंह ने जनसंमपर्क अभियान को सम्बोधित करते हुए कहा की आज राजनांदगांव के जमीन को प्रणाम कर आज अपने प्रचार की शुरूवात कर रहा हूं। राजनांदगांव की जनता ने मुझे अपना समझा और विधायक बनाया है और मुझे मुख्यमंत्री राजनांदगांव के जनता ने बनाया है। मुझे 89 विधानसभा की चिंता रहती है लेकिन मुझे राजनांदगांव की चिंता नही रहती क्योकि यहा की जनता मुझे हमेशा आशिर्वाद दिया है और इस बार भी आप लोग से मुझे मिलेगा ऐसा विश्वास है। जिसका उद्दारण 80 वर्षीय चंप बाई ने 5 किलो चावल और 11 रूपये देकर आशिर्वाद दिया है। राजनांदगांव सहित पूरे छत्तीसगढ मे विकास की अलग पहचान बनी है और इस चूनाव मे राजनांदगांव की नजर पूरे देश रख रही है।

राजनांदगांव वासियों का किया गुणगान

मुख्यमंत्री ने कहा की राजनांदगाव कि मिट्टी की लत कुछ ऐसी है जिसे बनाना चाहती है उसे सर्वमान बनाता है जैसे मुझे यहा की जनता ने बनाया है। और इस बार भी चूनाव मे भारी मतो से जीताकर मुझे विधायक बनायेंगे। वहीं इस जनसंमपर्क अभियान कार्यक्रम मे छत्तीसगढ जनता कांग्रेस के ब्लाँक अध्यक्ष सहित दर्जनो कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री के सामने भाजपा प्रवेश किया। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा की 15 सालो से छत्तीसगढ मे विकास की नया आयाम रचा है और राजनांदगांव की पहचान पूरे देश मे बनी है।