Loading...
अभी-अभी:

कोरबा के चारों विधानसभा के लिए 23 उम्मीदवारों ने खरीदा नामांकन फॉर्म

image

Oct 27, 2018

धीरज दुबे : कोरबा में 20 नवम्बर को दुसरे चरण का चुनाव होना है जिसके लिए शुक्रवार 26 अक्टूबर से नामांकन या प्रारंभ हुई। पहले दिन ही कोरबा के चारों विधानसभा के लिए 23 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म खरीदा। 

बता दें कि पहले दिन कोरबा सामान्य सीट के लिये 12 प्रत्याशियों ने  फार्म खरीदा जिसमें जय सिंह अग्रवाल ,रामसिंह अग्रवाल, राजेश कुमार पाण्डेय, विशाल केलकर, पवन दास महंत, भागवत प्रसाद पटेल, विकास महतो, अमरनाथ अग्रवाल, रज्जाक अली, रामकुमार चतुर्वेदी, अनूप अग्रवाल, सोन अग्रवाल कटघोरा सामान्य सीट के लिये 5 जिसमे सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, गोविंद सिंह राजपूत, भरतलाल श्रोते, सपूरन दास कुलदीप, लखन लाल देवांगन, पाली-तानाखार अनुसूचित जनजाति सीट के लिये 3 लक्ष्मण सिंह उदय, सुखनंदन सिंह, हीरासिंह मरकाम और रामपुर अनुसूचित जनजाति सीट के लिये 3 फूलसिंह राठिया, रामदयाल उरांव, डा. गुंजलाल राठिया ने फार्म खरीदा। 

विद्वानों के नामांकन फॉर्म खरीदने में एक बात खास रही की जेसीसीजे के रामपुर विधानसभा प्रभारी रज्जाक खान ने  कोरबा विधानसभा के लिये निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे खरीदा नामांकन फ़ार्म। रामपुर विधानसभा प्रभारी होने के बावजूद कोरबा सामान्य सीट के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में रज्जाक अली का नामांकन खरीदना जेसीसीजे में अंतरकलह को उजागर करता है, रज्जाक खान के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन फार्म खरीदने से पार्टी में खलबली मची हुई है।