Loading...
अभी-अभी:

आज सीएम रमन राजिम में त्रिवेणी संगम में विसर्जित करेंगे अटलजी की अस्थियां

image

Aug 23, 2018

जितेन्द्र सिन्हा : राजिम, पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां आज छत्तीसगढ़ के प्रयाग राज राजिम के महानदी संगम में विसर्जित की जाएगी, जिसमे आज प्रदेश के मुख्यमंत्री खास तौर पर शामिल रहेंगे,  आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन से हेलीकॉप्टर से करीब 4 बजे राजिम पहुचेंगे जहां पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटलजी की अस्थियां राजिम के त्रिवेणी संगम में विर्सजित करेंगे इस दौरान सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे साथ के क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे और लगभग 5 हजार से अधिक लोगो की आने को संभावना है । 

अस्थियां विसर्जन के कार्यक्रम को लेकर रायपुर, गरियांबद,धमतरी तीनो जिलो प्रशासन अपनी तैयारी पूरी कर ली है, जिले के  प्रभारी मंत्री ब्रिजमोहम अग्रवाल ने  त्रिवेणी संगम के पास आयोजित श्रद्धांजलि सभा के लिए मंच, पंडाल, बैरिकेटिंग, पेयजल और सभी जरूरी व्यवस्था की जायजा लेने कार्यक्रम के एक दिन पहले ही पहुच गए और व्यवस्था दुरुस्त करने अधिकारियों को निर्देश भी दिए है यह भी ध्यान रखा जा रहा है की आयोजन शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो साथ जिन- जिन मार्गों से जिलों से अस्थि कलश लाई जायेंगीं, उन मार्गों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किया गया है, साथ ही महानदी में नाव,मोटर बोट लाइफ जैकेट की व्यवस्था भी की गई है, मंच के पास अस्थि कलश रखने की व्यवस्था भी की गई है ताकि इच्छुक जन पुष्प अर्पित कर सकें। तो आज लगभग 4 बजे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह राजिम पहुचेंगे जहा वे त्रिवेणी संगम में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां विसर्जित करेंगे ।