Loading...
अभी-अभी:

जिला अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनाने वाले समय पर नहीं खोल रहे आफिस, लोगों को हो रही परेशानी

image

Aug 25, 2019

मनोज यादव : लोगों के हित के लिए चलाए जा रहे सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना का लाभ लेने लोग कार्ड बनवा रहे है लेकिन लोगों को इसके लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में आयुष्मान बनाने वाले ही समय पर आफिस नहीं खोल रहे है जिससे लोगो को परेशानी हो रही है।

अस्पताल के अलावा कई निजी क्लीनिक ऐसे जहां आईटी स्मार्ट कार्ड बनाया जा रहा है...
आईएसओ प्रमाणित जिला अस्पताल हमेशा से सुर्खियों में रहा है। जिला अस्पताल के अलावा ऐसे कई निजी क्लीनिक है जहां आई स्मार्ट कार्ड बनाया जा रहा है। जिला अस्पताल में बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड को लेकर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की माने तो आयुष्मान कार्ड बनाने वाली कंपनी के लोग समय पर उपस्थित नहीं रहते। यह हालत एक दिन कि नहीं बल्कि रोज की है। लोगों की माने तो वह सुबह 6:00 बजे से लाइन में लगे हैं और 11:00 बजने को है लेकिन ऑफिस अब तक नहीं खुला है ऐसे में उनके सामने कई प्रकार की मुसीबतें सामने आ रही हैं। लोग आयुष्मान कार्ड बनाने सुबह से ही ऑफिस के बाहर थैला रखकर दफ्तर खुलने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन कर्मचारी है कि वह समय पर आने का नाम ही नहीं ले रहे हैं ऐसे में संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को ध्यान देने की जरूरत है।

आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जल्द होगा शुरू
वहीं जब लोगों के आक्रोश को देखते हुए आयुष्मान कार्ड के दफ्तर को खोलने आए कर्मचारी ने बताया कि सिस्टम खराब होने के चलते यह स्थिति निर्मित हुई है। बहुत जल्द ही सुधार कार्य करते पुणे आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। शहर के जिला अस्पताल के अलावा कई निजी ऐसे अस्पताल है जहां आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है लेकिन लोगों को जानकारी के अभाव में वह सीधे जिला अस्पताल ही आयुष्मान कार्ड बनवाने पहुंच रहे हैं। जबकि निजी अस्पतालों में आई स्मार्ट कार्ड बनवाने लोगों की भीड़ नहीं देखी जा रही है संबंधित विभाग को चाहिए कि उन लोगों को इसकी जानकारी देते हुए समुचित प्रचार-प्रसार करें ताकि लोगों को आयुष्मान की सुविधा मिल सके।