Loading...
अभी-अभी:

कोरबा जिला चिकित्सालय में स्टाफ के दुर्व्यवहार से मरीज परेशान

image

Aug 25, 2019

मनोज यादव : जिला चिकित्सालय की बदहाल व्यवस्था और स्टाफ के दुर्व्यवहार से मरीज के साथ परिजन भी परेशान हैं, शुक्रवार की आधी रात एक महिला मरीज चिकित्सालय से बाहर निकल गई यहां इलाज ना होने की शिकायत उसने पुलिस चौकी में भी की है।

बालकों की परसाभांठा क्षेत्र से एक महिला मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती हुई थी उसे सिर बदन दर्द के अलावा बुखार की शिकायत थी शाम को डॉक्टर ने एक सिरप और गोली लिख दी लेकिन नर्स ने उसे दवा नहीं दे रही थी और उसकी तकलीफ बढ़ते जा रही थी तब दर्द बर्दाश्त से बाहर हुआ तो  वो चिकित्सक के पास जाकर दवा लेने की मिन्नतें करने लगी ऐसे में चिकित्सक ने उसे धमकी देते ठेका ले रखे हैं नौकर है जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया।

जब डॉक्टर ने पुलिस बुलवाने की धमकी दी तो पीड़ित महिला ही चौकी पहुंची और अपनी व्यथा वह सुनाई।ऐसे में मरीज दर्द से परेशान थी और उसने निजी अस्पताल का शरण लिया जहाँ आयुष्मान कार्ड से इलाज शुरू किया गया तब जा कर महिला को थोड़ी बहुत राहत मिली। यह जिला चिकित्सालय का कोई पहला मामला नहीं है जब मरीज के साथ चिकित्सक का स्टाफ या स्टाफ ने दुर्व्यवहार नहीं किया है दुर्भाग्य की बात यह है कि मामलों की पुनरावृति होने के बाद भी रोकथाम की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जाता।