Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी ने 65+ की आस में कई सीटों पर प्रत्याशी किए घोषित, अब हो रहा प्रत्याशियों का विरोध

image

Oct 27, 2018

चंद्रकांत देवांगन : विधानसभा चुनाव में इस बार फिर जीत का चौका लगाने की मंशा से बीजेपी चुनावी मैदान में उतर चुकी है केंद्रीय नेतृत्व ने 65+ की आस में कई सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए लेकिन प्रत्याशियो का जमकर विरोध हो रहा है जिसमे दुर्ग जिले की 4 सीटो पर प्रत्याशीयो के खिलाफ जमकर विरोध हो रहा है प्रत्याशियों के विरोध में नारे लगे और पुतला दहन तक हुआ।  

आगामी 20 नवम्बर को होने वाले चुनाव में दुर्ग जिलें में  भी मतदान होना है जिसको देखते हुए बीजेपी ने चुनावी बिगुल फूक दिया है भाजपा के प्रत्याशी घोषणा होने के बाद पहली बार भाजपा की राज्यसभा सांसद रास्ट्रीय महासचिव सरोज पाण्डेय प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के बीच बैठक लेने के लिए दुर्ग भाजपा कार्यालय पहुॅचीं जहां जिले के 4 विधानसभाओं के प्रत्याशियों की मौजूदगी में सरोज पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली और सभी सीटो पर कमल खिलाने का संकल्प दिलाया प्रत्याशी घोषणा होने के बाद जिले में यह पहली बैठक थी जिसमें असंतुष्टों के द्वारा विरोध की संभावना जताई जा रही थी ।

लेकिन यह बैठक पूरी तरह से शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई  लेकिन कुछ नेताओं ने इस बैठक से दूरी बनाए रखी यहां पहुंची राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने पांच राज्यों में होने जा रहे चुनावों में भाजपा की बहुमत के साथ जीत का दावा किया तो वहीं उन्होने टिकट को लेकर फैले असंतोष पर दो टूक कहा कि किसी के दबाव पर टिकट का फैसला नहीं बदला जा सकता  उन्होने कहा कि केंद्रीय समिति सोच समझकर निर्णय करती है जो सर्वमान्य होता है।