Loading...
अभी-अभी:

भाजपा प्रत्याशियों ने गाजे-बाजे के साथ किया अपना नामांकन जमा

image

Nov 2, 2018

अजय गुप्ता - छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में अन्य विधानसभाओं के साथ ही भरतपुर सोनहत, मनेंद्रगढ़ व बैंकुठपुर विधानसभा के लिए मतदान होगा इन तीनों विधानसभाओं में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से पुराने चेहरे पर दांव खेला है। प्रदेश की पहली विधानसभा भरतपुर सोनहत से चंपा देवी पावले ने आज अपना नामांकन दाखिल किया तो वहीं प्रदेश की दूसरी विधानसभा मनेंद्रगढ़ से भाजपा प्रत्याशी के रूप में श्याम बिहारी जायसवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया। प्रदेश की तीसरी विधानसभा बैकुंठपुर से एक बार फिर भैया लाल राजवाड़े को अवसर मिला है। आज इन तीनों प्रत्याशियों ने एक साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन के उपरांत चर्चा करते हुए तीनों प्रत्याशियों ने कहा कि प्रदेश संगठन ने उन पर जो भरोसा जताया है उस पर पूरी तरह खरा उतरेंगे और हमारी पार्टी 65 प्लस का टारगेट पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ में लगातार चौथी बार अपनी सरकार बनाएगी। नामांकन जमा करने के दौरान भाजपा के जिले के पदाधिकारियों के साथ ही साथ तीनों विधानसभा से प्रत्याशियों के समर्थक भारी संख्या में मौजूद थे। टिकिट न मिलने के कारण भाजपा से नाराज लखनलाल श्रीवास्तव ने भी अपने समर्थकों के साथ जोगी कांग्रेस से मनेंद्रगढ़ विधानसभा से अपना नामांकन दर्ज किया।