Loading...
अभी-अभी:

भाजपा द्वारा 'छत्तीसगढ़ में चलो सरकार खोजते हैं' अभियान शुरू

image

Mar 18, 2020

रायपुरः छत्तीसगढ़ में भी भाजपा आक्रामक हो गई है। भाजपा की इस आक्रमकता की वजह मध्य प्रदेश की सियायत है। भाजपा ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस सरकार की कमियों को उजागर करने के लिए 'छत्तीसगढ़ में चलो सरकार खोजते हैं' अभियान शुरू किया है। सरकार को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट किया कि छत्तीसगढ़ में सरकार शराब बेचने में मस्त है। किसान असमय वर्षा और आलोवृष्टि से पस्त है। चलो छत्तीसगढ़ में सरकार खोजते हैं। इसे भाजपा नेताओं ने रिट्वीट किया। इससे पहले चंद्राकर ने शराब को लेकर सरकार को घेरा था। चंद्राकर ने कहा था कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने इस साल शराब बेचकर सात हजार करोड़ रुपये कमाने का लक्ष्य रखा है। छत्तीसगढ़ में 50 दुकान बंद और 50 नई दुकानों के लाइसेंस दिए जा रहे हैं। चंद्राकर ने तंज कसा था, पीबो अऊ पिलाबो, का अइसने गढ़बे नवा छत्तीसगढ़।

कोरोना वायरस से बचाव शराब दुकान बंद करने पर भी विचार हो

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने भी शराब को लेकर सरकार को निशाने पर लिया है। मूणत ने कहा, जिस तरीके से सार्वजनिक स्थलों पर जुटने वाली भीड़ में कोरोना के फैलने की आशंका है, उसे देखते हुए सरकार को शराब दुकान बंद करने पर भी विचार करना चाहिए। धार्मिक आयोजनों से लेकर बाकी सब कार्यक्रम रद घोषित किए जा रहे हैं, लेकिन शराब विक्रय में जुटने वाली भीड़ पर रोकथाम के लिए सरकार कुछ नहीं सोच रही है। इससे साफ है दिखाना कुछ और करना कुछ और है। कोरोना वायरस से बचाव जरूरी है, स्वस्थ समाज से स्वच्छ प्रदेश बनेगा।