Loading...
अभी-अभी:

बाबाधाम देवघर जाने के लिए हेलीकॉप्टर से निकले थे ये मंत्री, कोरबा में हो गई इमरजेंसी लैंडिंग

image

Jul 30, 2018

धीरज दुबे : रविवार को छत्तीसगढ़ सरकार के श्रम मंत्री भैयालाल राजवाड़े, BJP के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक और छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी जिस हेलीकॉप्टर से रायपुर से झारखंड के बाबाधाम देवघर जाने के लिए निकले थे उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कोरबा के रुमगड़ा एयर स्ट्रिप पर की गयी। 

दरअसल रायपुर से देवघर के लिए उडान भरने के बाद हेलीकॉप्टर पर टेक्निकल फॉल्ट के साथ-साथ फ्यूल की कमी देखी गई जिसके कारण यह इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान तीनों नेताओं ने बालकों के गेस्ट हाउस में विश्राम किया। जब BJP कार्यकर्ताओं को बात की जानकारी मिली तो वे अपने नेताओं के स्वागत के लिए रमगढ़ा हेलीपैड पहुंचे और तीनों नेताओं का स्वागत किया। 

इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते श्रम मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रही है। सवाल यह उठता है कि यदि वे बाबा धाम बाबा के शरण में जा रहे हैं तो सरकारी हेलीकॉप्टर का उपयोग कितना जायज है।