Loading...
अभी-अभी:

दलित किसान की मौत के मामले में फरार मंडी अध्यक्ष निरंजन राजू तिवारी सहित एक साथी गिरफ्तार

image

Jul 30, 2018

मध्य प्रदेश की नीमच जिले की बघाना पुलिस ने दलित किसान सुनील धानुक की आत्महत्या के मामले में फरार चल रहे कृषि उपज मंडी अध्यक्ष निरंजन राजू तिवारी व उसके एक साथी कारूलाल पाटीदार को धरदबोचा, एक साथी कैलाश बेरागी अभी भी फरार है। दरअसल दलित किसान सुनिल धानुक ने आत्महत्या से पूर्व नीमच SDM को ज्ञापन सौंपकर बताया था कि मंडी अध्यक्ष जबरन मेरी जमीन पर कब्जा कर डरा धमका रहा है। 

इस मामले में नीमच पुलिस ने मंडी अध्यक्ष राजू तिवारी व उसके दो साथी कारूलाल पाटीदार व कैलाश बैरागी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया था और पिछले कई समय से नीमच पुलिस मंडी अध्यक्ष राजू तिवारी व उसके साथी की तलाश कर रही थी, गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कई जगह दबिश दी लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी। आखिरकार बघाना थाना प्रभारी वीडी जोशी की टीम ने मंडी अध्यक्ष राजू तिवारी व कारूलाल पाटीदार को धरदबोचा, सीएसपी नरेंद्र सोलंकी के अनुसार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि राजू तिवारी व कारुलाल पाटीदार हाईकोर्ट से मंदसौर की तरफ लौट रहे हैं तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उनके पास राजु तिवारी व उसके एक साथी को धर दबोचा और पुलिस थाने लेकर आए जहां आज जिला अस्पताल में मेडिकल के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया।