Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः साफ-सफाई के अभाव में शहर के नालों का बुरा हाल

image

May 22, 2019

भूपेन्द्र सिंह- रायगढ़ नगर पालिका निगम वैसे तो शहर के सभी नालों की सफाई कराने की बात कह रही है मगर जमीनी स्तर पर ऐसा होता नहीं दिखता है। बरसात के दिनों में शहर के कई वार्डों में जलभराव के बाद गंभीर स्थिति देखी गई है। साफ सफाई की बात करें तो नालों की सफाई उन्हीं वार्डों में किया जाता है जहां के निवासियों का दबाव जिला प्रशासन पर होता है। बाकी वार्डों पर ध्यान नहीं दिया जाता है।

शहर के लगभग 25 नाले की विगत 20-25 वर्षों से जलभराव की विकराल स्थिति

लगभग 15 जून से मानसून आने की खबर है और अब तक शहर के सभी नालों की साफ सफाई नहीं कराई गई है। शहर में लगभग 25 नाले हैं, जहां विगत 20-25 वर्षों से जलभराव की विकराल स्थिति देखी गई है। उन नालों की साफ सफाई नगर निगम रायगढ़ के द्वारा अब तक नहीं कराया गयी है। कुछ नालों में साफ सफाई की गई है। बाकी का कार्य होना बताया गया है मगर जमीनी स्तर पर यह संभव नजर नहीं आता। कुछ वर्षों से शहर के कई वार्ड में जलभराव की स्थिति देखी गई है। जिला प्रशासन और नगर पालिका निगम ने अब तक गंभीरता नहीं दिखाई हैं।जिसका खामियाजा आने वाले दिनों में देखा जा सकता है।

नगर पालिका निगम के सभापति ने कहा है कि अब तक कुछ नालों की साफ-सफाई का कार्य पूर्ण हो चुका है और कुछ का बाकी है जबकि हमने वार्ड के निवासियों से चर्चा के दौरान पूछा कि आपकी वार्ड के नालों की सफाई हो चुकी है तो उन्होंने कहा कि विगत तीन-चार सालों से नहीं हुआ है। कुछ नालों की स्थिति बद-से-बदतर है। जहां गंदगी व मच्छर आसानी से देखे जा सकते हैं।