Oct 27, 2018
रवि गोयल - जांजगीर चाँपा जिले के जैजैपुर में एक बहु ने अपने ही ससुर को मौत के घाट उतार दिया है और ससुर की हत्या करते ही थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है पुलिस ने बताया कि ग्राम बोड़सरा की रहने वाली महिला देव कुमारी चंद्रा के पति काम के सिलसिले में जम्मू कश्मीर गए हुए है और घर मे महिला अपने ससुर इतवारी चंद्रा और दो बच्चे के साथ रहती है।
आज महिला घर मे अकेली थी वही अपनी बहू को घर मे अकेली पाकर ससुर की नीयत खराब हो गयी और उसने अपनी बहू की आबरू लूटने की कोशिश की अपने बचाव में महिला ने घर में रखे धार दार हत्यार से अपने ससुर पर वार कर दिया ओर भागते हुए थाना पहुंची और अपनी आप बीती पुलिस को बताई।
महिला की बात सुनकर पुलिस तत्काल महिला के घर पहुंची जहां उसका ससुर जमीन पर खून से लतपत मृत हालत पड़ा हुआ था फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।








