Loading...
अभी-अभी:

बच्छराज कुंवर धाम के नदी में आई बाढ़, हुआ बड़ा हादसा

image

Jun 15, 2018

आपको बता दें बलरामपुर जिले के विकास खण्ड वाड्रफनगर में आने वाला बच्छराज कुंवर धाम में झारखंड से दर्सन करने आए यादव परिवार को बिल्कुल भी यह अंदाजा नही था कि धाम के नीचे बहने वाली नही इतना खतरनाक होगी दोपहर बाद जब मौसम का मिजाज बिगड़ने लगा और बारिस होने लगा तो धाम के आस पास दुकान लगाने वालों ने उन्हें बताया कि आप लोग यहाँ से निकल जाइये नही तो आप सभी यहाँ फस जायेगे।

दुकानदारों की बात सुन कर वे वहाँ से निकलने की तैयारी की और कार में बैठ के वह जैसे नदी में कार को उतरे कार वही फस गई जबतक परिवार के लोग कुछ समझ पाते तबतक काफी देर हो चुकी थी पहाड़ो पे हुवे तेज बारिश ने नदी में कहर बन कर उतरा और कार समेत परिवार के लोगो को अपनी तेज बहाव के साथ ले जाने लगा वही किसी तरह लोग कार से बाहर निकले और नदी के पेड़ सहारे अपने आप को बचाने का प्रयास किया लेकिन 5 वर्ष के मासूम बच्चे सुशिल को परिवार के एक सदस्य ने हाथ में पकड़ा था लेकिन नदी के तेज बहाव ने उसे अपने साथ ले गया।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी टीआर कोशिमा ने चलगली थाना प्रभारी मुकेश सोम के नेतृत्व में दो टीम को लगा दिया गया देर रात तक परिजनों ने सुशील के सलामत होने की आस में पुलिस वालों के साथ उसकी तलाश की मगर सुशील का कुछ पता नही चला फिर सुबह 10 बजे के करीब घटना स्थल से करीब चार किलोमीटर दूर मट्टी में दबे सुशील का शव मिला जिसे पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए वाड्रफनगर भेजवाया।