Loading...
अभी-अभी:

नर्मदा नदी के पुल की मरम्मत हुई पूरी, एनएच 59 ए पर दोबारा शुरू होगा आवागमन 

image

Jun 15, 2018

हरदा जिले के हंडिया में नर्मदा नदी के पुल पर 30 मई को गड्डा हो गया था एतियात के तौर पर भारी वाहनों के पुल से गुजरने पर रोक लगा दी वही pwd nh के अधिकारियो ने पुल के क्षति ग्रस्त भाग की मरम्मत कर पुल को दोबारा आवागमन के लिए तैयार कर दिया है जो कि 15 जून शुक्रवार से सुचारू रूप से प्रारंभ हो जाएगा जिसके चलते इंदौर में बैतूल और नागपुर की ओर जाने वाले वाहनों को फेरा लगाकर जाने या फिर नर्मदा नदी में नाव के जरिये पार करने से राहत मिल जाएगी।

पिछले 15 दिनों से पुल के दोनों ओर पुलिस जवानों को तैनात किया गया था नर्मदा नदी पर 39 साल पहले बने इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही थी भारी वाहनों यात्री बसों को पुल से दूर रोक लिया गया है जिसके चलते हरदा से इंदौर की ओर आने जाने वाले यात्रियों को भीषण गर्मी में पैदल पुल पार करना पड़ रहा था वही इंदौर जाने वाले मरीजों की भी फजियत हो रही थी।

एसडीओ एन एच आदेश अग्रवाल ने बताया कि पुल के नवमें स्पान पर धसने की वजह से गड्डा हो गया था जिसे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में ठीक कर दिया गया है मरमम्मत कार्य पूरा होने के बाद सभी तरह के वाहनों का आवागमन शुक्रवार सुबह से सुचारू रूप से शुरू किया जा रहा है।