Loading...
अभी-अभी:

बालोद : 60 परिक्षार्थियों के परिचय पत्र बताए नकली, परीक्षा से किया वंचित

image

Jun 8, 2018

व्यापम द्वारा ली जा रही बीएड परिक्षा में बालोद जिले के 60 परिक्षार्थियों को परिचय पत्र नकली बता कर कॉलेज प्रबधन ने परिक्षा में बैठने नहीं दिया जिसके बाद परीक्षार्थियों का ग़ुस्सा कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ फूट पढ़ा जहां अब सभी परिक्षा से वंचित परीक्षार्थी हाइकोर्ट जाने की तैयारी में है 

साल भर मेहनत कर बीएड की परिच्छा में अपना भविष्य बनाने वाले छात्रों को जब ये कह कर परिक्षा में बैठने नहीं दिया गया की उनका परिचय पत्र नकली है तब परीक्षार्थियों के पैरो से जमीन खिसक गयी और उनके चहरो की हंसी मायूसी में बदल गयी।

दरअसल व्यापम द्वारा बीएड की परिक्षा ली जा रही है जिसमें बालोद जिल के घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय में परिक्षा केंद्र बनाया गया था मगर जब परिक्षा देने छात्र पहुंचे तो कुछ छात्रों को ये कह कर प्रवेश नहीं दिया गया की उनका परिचय पत्र नकली है जहां परेशान छात्र जब फिर से परिचय पत्र ले कर पहुंचे तो समय ख़त्म का हवाला देकर दरवाजा बंद कर दिया गया जिसके बाद ग़ुस्साये छात्रों ने कॉलेज प्रबधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा किया। जहां छात्रों ने बताया की परिक्षा में बैठने के लिए परिचय पत्र मंगाया गया था जहां सभी लोग अपना आधार कार्ड लेकर आये थे मगर कॉलेज प्रबंधन ने आधार कार्ड को ही नकली बता दिया जहां 60 छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है जो सिर्फ कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही से हुआ है।

मामले में जब मीडिया ने कॉलेज के प्राचार्य से बात की तो वो भी इस बात को कहते रहे की किसी छात्र के साथ खिलवाड़ नहीं किया गया है मगर जब मीडिया से फिर से लापरवाही की बातो को उजागर किया तब प्राचार्य ने मामले की जांच की बात करते हुए व्यापम को पत्र लिख कर सम्बंधित प्रोफ़ेसर के खिलाफ कार्यवाही की बात की