Loading...
अभी-अभी:

बलरामपुर नव पदस्थ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर की प्रेसवार्ता

image

Feb 23, 2019

सुनील पासवान - जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सेकंड समरी रिविजन के बाद रूल के तहत प्रकाशन किया गया है इसके तहत 14 हजार 594 नए मतदाता करना का पंजीयन किया गया है वहीं 7247 मतदाताओं का नाम विलोपित किया गया है इसके बाद कोई भी मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया है उनके लिए भी व्यवस्था की गई है व एनबीएसपी पोटल के तहत अपना नाम जुड़वा सकते हैं।

मतदाताओं के लिए जारी टोल फ्री नंबर

जिसका नंबर है 1950 जो पूरी तरह टोल फ्री है कोई भी मतदाता इस नंबर पर कॉल करके अपना डिटेल प्राप्त कर सकता है वहीं विधानसभा चुनाव के दौरान बलरामपुर रामानुजगंज जिले के कई ऐसे पहुंच बिन मतदान केंद्र है जहां लोगों को 15 से 20 किलोमीटर तक नदी जंगल के रास्ते पैदल चलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आना पड़ता है इस संदर्भ में जब कलेक्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का कोई भी परिवर्तन या कुछ नया किया जाता है जिसके लिए भारत निर्वाचन आयोग की अनुशंसा बहुत जरूरी है।

बढ़ाई गई मतदान केंद्रों की संख्या

वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस बार जिले में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है विधानसभा चुनाव के समय जिले में 662 मतदान केंद्र हुआ करते थे लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में 664 मतदान केंद्र बनाए गए लोकसभा चुनाव के दौरान इबीएम और पीवीटी मशीन में शिकायतों को देखते हुए कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बताया कि इस बार और हम अच्छे से मतदान दलों को और कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे जिससे किसी भी प्रकार की कोई समस्या मतदान के दौरान ना आये।