Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः अस्पताल के बोर्ड ऑफ़ मेंबर्स और डायरेक्टर के बीच वर्चस्व की लड़ाई जारी

image

Aug 23, 2019

सत्या राजपूत- राजधानी रायपुर के एमएमआई नारायणा अस्पताल इन दिनों विवादों के घेरे में है। दरअसल अस्पताल के बोर्ड ऑफ़ मेंबर्स और डायरेक्टर के बीच वर्चस्व की लड़ाई जारी है, जो स्वास्थ्य विभाग से कोर्ट में पहुँच गया है। इसी बीच 72 डायरेक्टरों में से ये पाँच बोर्ड ऑफ़ डाइरेक्टर्स लुनकरण श्रीमल, महेंद्र धाड़ीवाल, रेखचंद लुनिया, वासुदेव नारंग, प्रदीप गुप्ता ने अपने पाँचों के बीच आपसी में ही पदाधिकारी नियुक्त कर तमाम विभागों में लेटर भेज दिया। साथ ही जीवित तीन फ़ाउंडर मेंबर को मृत घोषित दिखाकर पदभार संभालने की घोषणा करते हुए, लेटर बाज़ी की गई। इसका विरोध करते हुए बाक़ी बोर्ड के डायरेक्टरों ने पदाधिकारी नियुक्ति का खंडन करते हुए उनके विरुद्ध मामला कोर्ट में ले गए।

कुछ डायरेक्टरों ने कई विभागों पर शिकायत कर जाँच करने की माँग की

वहीं रामअवतार अग्रवाल एमआई अस्पताल सचिव ने बताया कि अपने अस्पताल के नियमानुसार आमसभा बुलाकर कुछ नियम बहुमत के आधार पर संशोधन किया गया था। जिसको ग़लत बताते हुए कुछ डायरेक्टरों ने कई विभागों पर शिकायत कर जाँच करने की माँग की। वहीं अग्रवाल ने हाईकोर्ट के आदेशानुसार मामले की जांच विशेष सचिव को करना था, लेकिन जांच रजिस्टार द्वारा जाँच कर नोटिस भेजा गया। इसको कोर्ट की अवमानना बताते हुए केस दायर करने की बात कही गई।