Loading...
अभी-अभी:

बालाघाटः डम्प की हुई रेत को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा, फायरिंग की खबर से फैली सनसनी

image

Aug 24, 2019

राज बिसेन - ग्राम धापेवाड़ा में नदी किनारे डम्प कर रखी गई रेत परिवहन को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया और रेत ले जा रहे डम्पर को रोक लिया। हंगामे के दौरान हवाई फायरिंग की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जो महज एक अफवाह निकली। बता दें कि बारिश के दिनों में रेत उत्खनन पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहता है । इसीलिए रेत ठेकेदार बारिश के पूर्व रेत खदान से रेत खनन कर आसपास कहीं डम्प करके रखते हैं और आवश्यकता अनुसार उसका परिवहन करते हैं । इसी नियम के तहत ठेकेदार ग्राम धापेवाड़ा में डम्प कर रखी गई रेत को डम्पर के माध्यम से परिवहन कर रहा था किंतु ग्रामीणों ने इसे ग्राम पंचायत की रेत बताकर डम्पर रोक लिए ।

ठेकेदार और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प

इसकी जानकारी जब ठेकेदार को लगी तो वह अपने गुर्गे लेकर गांव पहुंचा। ठेकेदार और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई। इसी दौरान किसी ने ठेकेदार द्वारा हवाई फायर किए जाने की अफवाह फैला दी जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इधर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे और भाजपा युवा नेता सुनजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे और पुलिस तथा माइनिंग विभाग को सूचना दी। कोतवाली थाना प्रभारी विजय परस्ते ने आकर स्थिति को संभाला। वहीं माइनिंग इंस्पेक्टर ने खनन एवं डम्प के स्वीकृति आदि के दस्तावेजों की जांच कर रेत से भरे डंपरों को रवाना करवाया। टीआई परस्ते ने भी हवाई फायरिंग की खबर को अफवाह बताया। इस सम्बंध में जब माइनिंग इंस्पेक्टर से बात की कोशिश की गई तो वे पत्रकारों पर भड़क गए।