Loading...
अभी-अभी:

इंदौर के प्रत्येक थाने पर जवानो की कमी की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची

image

May 26, 2018

इंदौर के 32 थाने पर कितने जवान काम करे रहे है इसके बारे में जानकारी अब एडीजी अजय देव शर्मा के पास रहेगी इसको लेकर इंदौर एडीजी अजय देव शर्मा ने सभी थाना प्रभारी को सूचना दे दी है कि उनके थाने पर कितने जवान है और उन जवानो के पास कितना काम है और वह जवान क्या काम करे रहे है इसके बारे में पूरी जानकारी एडीजी के पास रहेगी।

जल्द से जल्द होगी जवानो की कमी की पूर्ती

एडीजी के सामने कई बार मीटिंग के दौरान कई थाना प्रभारियों एक साथ ही  कई  वरिष्ठ अधिकारियो ने भी  शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके  उन पास जवान की काफी कमी है इसी को देखते हुए इंदौर एडीजी ने यह फरमान जारी करते हुए  जल्द से जल्द जवानो को पूरी जानकारी भेजने को कहा गया है।

लागू होगी रोटेशन पध्दति

इससे यह फायदा होगा कि सभी थाने पर पदस्थ जवानो की जानकरी एडीजी के पास रहेगी और कौन जवान किस तरह का काम कर रहा है यह भी जानकरी एडीजी के पास रहेगी साथ ही जिस जवान के पास क्या काम हे और वह उस काम को किस तरह से पूरा करता है इसकी भी जानकारी उनके पास रहेगी  साथ ही यदि इस दौरान कोई जवान कोई लापरवाही सामने आएगी तो सजा भी आसानी से दी जायेगी वही  इसका यह भी फायदा रहेगा कि  आने वाले समय में जवानो को रोटेशन पध्दति के चलते छूटी की व्यवस्था शुरू हो जायेगी।

इसका फायदा पुलिस कर्मियों को भी होग

फिलाहल इस तरह की व्यवस्था  लागू होने के कारण काफी राहत आने वाले समय में पुलिस कर्मियों को होगा जिस तरह से छुटी और अन्य तरह की  व्यवस्था  होने के कारण कई पुलिस कर्मियों को गंभीर बीमारियों से भी जूझना पड़ता है और परिवार को भी समय नहीं दे पाते है इन्ही सब समस्याओ से  निजात पाने के लिए एडीजी जल्द ही इस तरह व्यवस्था लागू करने वाले है और इसका फायदा भी  पुलिस कर्मियों को आने वाले समय में मिलेगा।