Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः श्रमिकों को नहीं मिल रहा श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ

image

May 3, 2019

मनोज कुमार यादव- लोकसभा चुनाव के तहत लगाई गई आचार संहिता के कारण श्रमिकों को श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। श्रमिकों का पंजीयन होने के बाद ही उन्हें विभागीय योजनाओं का लाभ मिलता है। अधिकारियों ने कहा है,कि आचार संहिता हटते ही श्रमिकों का पंजीयन शुरु कर दिया जाएगा और उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों  के लिए विभाग प्रयासरत

जिले में श्रम विभाग की योजनाओं से केवल शहरी क्षेत्र के मजदूर ही लाभान्वित है। ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए विभाग काफी प्रयास कर रहा हैं लेकिन चुनाव आचार संहिता के कारण पात्र हितग्राही योजना के लाभ से दूर है। योजना का लाभ दिलाने के लिए विभाग ने 20 श्रम मित्रों की नियुक्ति की हैं। कोरबा शहर में 12 जबकि पाली, कटघोरा, करतला और पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक में तीन-तीन श्रम मित्रों को नियुक्त किया गया है, जो श्रमिकों का विभाग में पंजीयन कर उन्हें योजनाओं का लाभ देंगे।

अधिकारियों का कहना, आचार संहिता हटेगी पंजीयन का काम शुरु हो जाएगा

अधिकारियों ने कहा है,कि श्रमिकों के लिए विभाग के द्वारा दो योजनाओं का संचालन किया जा रहा है,जिसके माध्यम से श्रमिकों की आर्थिक स्थिति को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक आचार संहिता के कारण पंजीयन का काम रुका हुआ है, जैसे ही आचार संहिता हटेगी पंजीयन का काम शुरु हो जाएगा।

कोरबा में श्रमिक वर्ग की हालत काफी खराब है। मजदूर वर्ग काफी मशक्कत करता है तब जाकर उन्हें दो वक्त की रोटी नसीब होती है। मगर जिस तरह से श्रम विभाग के द्वारा उनके लिए योजनाओं का संचालन किया जा रहा है उससे उनकी आर्थिक स्थिती सुधरने की उम्मीद लगाई जा रही है। बहरहाल इंतजार हैं आचार संहिता के समाप्त होने का जिसके बाद श्रमिकों का कल्याण हो सके।