Loading...
अभी-अभी:

भोपालः डीएसपी की हत्या के आरोपी भागने के फिराक में विदिशा से किया गया गिरफ्तार

image

May 3, 2019

दुर्गेश गुप्ता - राजधानी के अवधपुरी थाना क्षेत्र इलाके में घर में घुसकर डीएसपी जीएल अहिरवार को गोली मारकर मौत के घाट उतारने वाले सनसनीखेंज मामल में पुलिस ने आरोपी को महज़ पांच घंटो के भीतर विदिशा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हिमांशु प्रताप सिंह वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी सफेद कलर की बिना नंबर वाली कार से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे विदिशा में ही धर-दबोचा। अब पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लेने की तैयारी कर रही है।

महज 5 घंटे में विदिशा से पुलिस ने किया गिरफ्तार

वीओ-सीआईडी में पदस्थ डीएसपी जीएल अहिरवार को गोली मारकर मौत के घाट उतारने वाले सनसनीखेंज वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी हिमांशु प्रताप सिंह को पुलिस ने महज 5 घंटे में विदिशा से गिरफ्तार लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि मृतक जीएल अहिरवार के द्वारा आरोपी की मां को मैसेज किए जाते थे, जिससे आरोपी को आपत्ति थी। आरोपी देशी कट्टा लेकर जीएल अहिरवार के घर गया और गोली मारकर डीएसपी की हत्या कर दी। आरोपी की मां भी पुलिस कर्मी है और पुलिस मुख्यालय में पदस्थ है। फिलहाल पुलिस आरोपी को रिमांड में लेकर मामले से जुड़े हुए सभी पहलुओं पर जाँच पड़ताल करेगी। वहीं आरोपी ने जिस कट्टे से वारदात की घटना को अन्जाम दिया, वह कट्टा आरोपी ने अपने दोस्तों के यहाँ पर छिपा दिया था। जिसको पुलिस ने साक्ष्य छिपाने के मामले में आरोपी मानते हुये गिरफ्तार कर लिया है।